हरियाणा की मुनक नहर के दिल्ली हिस्से का रखरखाव अब रेखा सरकार करेगी। दिल्ली सरकार मुनक नहर पर 5000 करोड़ रुपए की लागत से उपरिगामी मार्ग (Elevated Corridor) बनाएगी जो इंद्रलोक मेट्रो स्टेशन से शुरू होकर यूईआर-2 तक जाएगा। इस सड़क के बनने से रोहिणी और बाहरी दिल्ली जाने वाले लोगों को गलियों के यातायात के जाम से छुटकारा मिल सकेगा।
मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने गुरुवार को मुनक नहर के कायाकल्प और छठ घाटों के निर्माण से जुड़े कई कार्यों की आधारशिला रखी। इस अवसर पर चांदनी चौक से सांसद प्रवीण खंडेवाल, मंत्री प्रवेश साहिब सिंह, वजीरपुर विधायक पूनम भारद्वाज, केशवपुरम के भाजपा जिलाध्यक्ष अजय खटाना और सिंचाई एवं बाढ़ नियंत्रण विभाग के वरिष्ठ अधिकारी प्रमुख रूप से उपस्थित रहे। मुख्यमंत्री ने कहा कि वर्षों से गंदगी और बदहाली का शिकार रही यह नहर अब जल्द ही आस्था, स्वच्छता और आधुनिकता का नया प्रतीक बनेगी।
पूर्वांचल के लाखों श्रद्धालुओं के लिए इसे बड़ी सौगात बताते हुए कहा कि अगली छठ पूजा तक यहां का वातावरण पूरी तरह बदल जाएगा। अब श्रद्धालुओं को गंदगी में नहीं, बल्कि एक सुरक्षित, स्वच्छ और सुंदर परिसर में सूर्य देव को अर्घ्य देने का अवसर मिलेगा।
ईरान संकट का असर भारत तक: 2500 किमी दूर बैठे नोएडा के व्यापारी कैसे हो गए बर्बाद?
यह क्षेत्र धार्मिक और सांस्कृतिक गतिविधियों के प्रमुख केंद्र के रूप में उभरेगा। उन्होंने कहा कि इस परियोजना से विशेषकर शालीमार बाग, पीतमपुरा, केशवपुरम, नेताजी सुभाष प्लेस, पंजाबी बाग और कोहाट एंक्लेव व आसपास के निवासियों को फायदा होगा। इस काम के पूरा होने के बाद हर दिन 30,000 से ज्यादा लोग यहां सैर करने और अन्य गतिविधियों के लिए आ सकेंगे।
लोगों की सुविधा के लिए नहर के पास नई सड़क बनाई जाएगी और सिंगलपुर पुल को चौड़ा किया जाएगा। इस योजना के तहत नहर की पूरी तरह सफाई की जाएगी, वहां जमा कीचड़ और कचरा हटाया जाएगा और साफ पानी के बहने का इंतजाम होगा।
नहर के दोनों तरफ पक्की सीढ़ियों वाले आधुनिक छठ घाट बनाए जाएंगे। साथ ही, किनारों पर पेड़-पौधे और पार्क विकसित किए जाएंगे, जिससे यह पूरी जगह पूजा-पाठ और सामाजिक कार्यक्रमों के लिए बड़ा केंद्र बन जाएगी।
इसके अलावा नहर के दोनों किनारों पर नई सर्विस रोड बनाई जाएंगी, जहां पक्की सड़कें, इंटरलाकिंग टाइलें और सौर ऊर्जा युक्त लाइटें लगाई जाएंगी। इन रास्तों पर पैदल चलने वालों के लिए सुरक्षित फुटपाथ और गाड़ियों के लिए व्हील गार्ड का भी इंतजाम होगा। सिंगलपुर पुल के पास एक नया दोहरी लेन का पुल बनाया जाएगा, जिसे स्टील और कंक्रीट की आधुनिक तकनीक से तैयार किया जाएगा। बाहरी रिंग रोड से इंद्रलोक मेट्रो स्टेशन तक नहर के किनारे भी सौंदर्यीकरण से जुड़े कई काम किए जाएंगे।
