दिल्ली के एक बंगले में नौकरानी के रूप में काम करने वाली राजस्थान की एक युवती के रील बनाने के शौक ने उसे शातिर चोर बना दिया। युवती बंगले के मालिक के यहां से लाखों रुपये के सोने-चांदी के जेवर चुराकर अपने घर भाग रही थी, लेकिन पुलिस ने उसे खोज निकाला। गिरफ्तार होने के बाद उसने अपना अपराध स्वीकार कर लिया।
बंगले की मालकिन की शिकायत पर पुलिस ने जांच शुरू की
दरअसल आरोपी युवती नीतू यादव को रील बनाने का जबर्दस्त शौक था। इसके लिए वह एक डीएसएलआर कैमरा लेना चाहती थी, लेकिन उसके पास पैसे नहीं थे। लिहाजा उसने चोरी करने का प्लान बनाया। वह जिस बंगले में काम करती थी, उसी बंगले में एक दिन मौका पाकर सोने-चांदी के लाखों रुपये के जेवर चुराकर घर जाने के लिए निकल गई। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक बंगला मालिक की पत्नी ने पुलिस से शिकायत की कि 15 जुलाई को उसके बंगले से लाखों के जेवर चोरी चले गये हैं।
उन्होंने नौकरानी नीतू यादव पर शक जताया। पुलिस ने उसके मोबाइल नंबर पर काल किया तो वह स्विच ऑफ था। पुलिस ने बंगले की मालकिन से उसका पता पूछकर वहां पहुंची तो वह पता गलत निकला। इसके बाद पुलिस ने कई सीसीटीवी खंगालने के बाद उसके करीब पहुंच गई। आरोपी युवती जैसे ही दिल्ली छोड़कर भागने वाली थी, तभी पुलिस ने उसे एक बैग के साथ गिरफ्तार कर लिया।
पूछताछ के दौरान आरोपी युवती नीतू ने पुलिस को बताया कि वह राजस्थान की रहने वाली है और यूट्यूब के लिए वीडियो और रील्स बनाती है। उससे किसी ने कहा था कि डीएसएलआर कैमरे से वीडियो बनाने पर ज्यादा लोग देखेंगे। इसके बाद ही उसने चोरी का प्लान बनाया था।
उसने पुलिस से कहा कि कुछ पैसे उसने रिश्तेदारों और परिचितों से लिये थे, लेकिन वह बहुत कम थे। इसके चलते उसको पैसों के इंतजाम के लिए दूसरे रास्तों के बारे में सोचना पड़ा। उसने इसके बाद ही चोरी का प्लान बनाया। उसके मुताबिक वह कई दिन तक इसकी तैयारी की। फिर एक दिन मौका देखकर हाथ साफ कर दी।