DDA Housing Scheme 2019: जो लोग किसी भी वजह से डीडीए हाउसिंग स्कीम 2019 के तहत आवेदन नहीं कर पाए उनके लिए खुशखबरी है। दरअसल आवेदन की आखिरी तारीख आगे बढ़ा दी गई है। डेट को आगे बढ़ाने की वजह स्कीम के तहत मिले कम आवेदन पत्र बताए जा रहे हैं। बता दें कि अब 10 जून तक डीडीए फ्लैट्स के लिए आवेदन किया जा सकता है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक 18 हजार फ्लैट्स की इस स्कीम के लिए अब तक करीब 18 हजार आवेदन ही मिले हैं। वहीं अधिकतर आवेदनों में फ्लैट्स की पहली पसंद वसंत कुंज है। नरेला के लिए आवेदनों की संख्या काफी कम है। यही वजह है कि अंतिम तिथि आगे बढ़ानी पड़ रही है।
फिर से मिला ठंडा रिस्पॉन्स: बता दें कि पिछली दो बार से डीडीए की स्कीम को काफी ठंडा रिस्पॉन्स मिल रहा है चूंकि पहले फ्लैट्स का साइज काफी छोटा था। वहीं इस बार भी रिस्पॉन्स काफी अच्छा नहीं देखने को मिला क्योंकि कुछ फ्लैट्स की लोकेशन नरेला में काफी दूर था। वहीं लोगों का कहना है कि फ्लैट्स की कीमत भी काफी ज्यादा है और इतनी दूर लोकेशन पर इतने महंगे फ्लैट्स लेने से अच्छा है कि इससे कम कीमत में एनसीआर में ही कही और फ्लैट ले लिया जाए।
जानें कितने हैं फ्लैट्स: हाउसिंग स्कीम 2019 के तहत 18 हजार फ्लैट्स बेचे जा रहे हैं। इन 18 हजार फ्लैट्स में से 450 एचआईजी कैटेगिरी फ्लैट्स (2/3 बीएचके), 1550 एमआईजी कैटेगिरी फ्लैट्स (2 बेडरूम), 8330 एलआईजी कैटेगिरी फ्लैट्स (एक बेडरूम) और 7700 फ्लैट्स ईडब्ल्यूएस कैटेगिरी के हैं।
National Hindi News, 09 May 2019 LIVE Updates: दिनभर की हर खबर सिर्फ एक क्लिक में पढ़े
कैसे करें अप्लाई: डीडीए की वेबसाइट पर मौजूद डिटेल के मुताबिक, सभी फ्लैट्स के लिए सिर्फ ऑनलाइन आवेदन ही स्वीकार किए जाएंगे। वहीं डीडीए ने हाउसिंग स्कीम 2019 का ब्रोशर अपनी वेबसाइट पर अपलोड कर दिया है। इसमें सभी फ्लैट्स के साइज और कीमत की पूरी जानकारी दी गई है। इसके साथ ही वसंत कुंज में मौजूद थ्री बीएचके फ्लैट्स सबसे ज्यादा महंगे हैं। इनकी कीमत करीब 1.7 करोड़ रुपए है। नरेला में बनी ईडब्ल्यूएस यूनिट सबसे ज्यादा सस्ती हैं। यहां 29.77 स्क्वॉयर मीटर वाले फ्लैट की कीमत 10.4 लाख रुपए है।
10 जून है आवेदन की आखिरी तारीख : डीडीए हाउसिंग स्कीम के तहत आवेदन की शुरुआत 25 मार्च से हुई थी। पहले आवेदन की आखिरी तारीख 10 मई थी लेकिन कम आवेदन आने के चलते इसकी तारीख बढ़ कर 10 जून कर दी गई है। बता दें कि आवेदन करने के साथ ही फीस भी जमा करनी होगी।
ईडब्ल्यूएस के लिए इनकम क्राइटेरिया : गौरतलब है कि डीडीए हाउसिंग स्कीम 2019 में एलआईजी, एमआईजी और एचआईजी फ्लैट्स के आवेदन के लिए इनकम क्राइटेरिया नहीं रखा गया है। लेकिन ईडब्ल्यूएस (EWS) कैटेगिरी में 3 लाख रुपए सालाना से ज्यादा इनकम वाले लोग आवेदन नहीं कर पाएंगे। इसके साथ ही वॉर विडोज, दिव्यांगों, पूर्व सैनिकों के अलावा एससी और एसटी कैटेगिरी के आवेदकों के लिए कुछ फ्लैट्स रिजर्व रखे गए हैं।