दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने रविवार (16 अक्टूबर, 2022) को राजधानी में बिगड़ी कानून व्यवस्था पर पत्र लिखकर उपराज्यपाल विनय कुमार सक्सेना से तीखे सवाल पूछे हैं। उन्होंने वीके सक्सेना पर जोरदार हमला बोला है और कहा कि दिल्ली की कानून व्यवस्था बहुत खराब है। उन्होंने अपने पत्र में बलजीत नगर इलाके में एक युवक की हत्या का मुद्दा उठाया और कहा कि ऐसी घटनाएं राजधानी में बढ़ रही हैं।

उन्होंने यह भी कहा कि रेप और हत्या की घटनाओं में पिछले कुछ समय से बढ़ोतरी हो रही है और दिल्ली इस समय अपराधियों की राजधानी बन गई है। मनीष सिसोदिया के इस खत से पहले सीबाआई की तरफ से उन्हें समन भेजा गया था। इसके बाद सिसोदिया ने उपराज्यपाल पर कानून व्यवस्था को लेकर तीखे सवालों की बरसात कर दी है।

उन्होंने पत्र में लिखा, “मैं आपका ध्यान दिल्ली में लगातार बिगड़ती जा रही कानून व्यवस्था की ओर दिलाना चाहता हूं। आपके संज्ञान में होगा कि दिल्ली के बलजीत नगर में दो दिन पहले नीतीश नाम के युवक की दिन दहाड़े हत्या कर दी गई। हत्या के बाद गुंडे फरार हैं और पुलिस परिवार को सिर्फ उचित कार्रवाई की तसल्ली दे रही है। इस समय उसके परिवार पर क्या बीत रही होगी? यह सोचकर ही दिल दहल जाता है।”

डिप्टी सीएम ने पिछले कुछ समय में हुई हत्याओं का जिक्र करते हुए कहा कि दिल्ली में जिस तरह एक के बाद एक हत्याएं हो रही हैं वह दिल दहलाने वाली हैं। उन्होंने कहा, “ऐसा लगता है कि दिल्ली अपराध की राजधानी बन गई है। अपराधियों में कानून व्यवस्था को लेकर कोई खौफ नहीं है। दिल्ली में कानून व्यवस्था बनाकर रखने की जिम्मेदारी संविधान ने आपको दी है। दिल्ली पुलिस सीधे आपको रिपोर्ट करती है। मेरा आपसे निवेदन है कि थोड़ा ध्यान इस ओर भी दें।”

उन्होंने कहा कि अगर एलजी अपना थोड़ा सा समय दिल्ली पुलिस के कामकाज पर नजर रखने और दिल्ली में लगातार बिगड़ रही कानून व्यवस्था को ठीक करने में लगाएं तो इससे दिल्ली के आम नागरिकों का भी थोड़ भला होगा।