राजधानी दिल्ली के बुराड़ी इलाके में दबंगों द्वारा एक दलित दंपति के साथ मारपीट करने और जातिसूचक शब्दों का इस्तेमाल करने का मामला सामने आया है। हैरानी की बात ये है कि घटना के करीब 1 माह बाद पुलिस ने घटना की शिकायत दर्ज की है। साथ ही दबंगों के डर से पीड़ित परिवार ने अपना घर भी छोड़ दिया और फिलहाल दूसरे इलाके में किराए के मकान पर रह रहे हैं। खबर के अनुसार, घटना 28 मार्च की है। बुराड़ी इलाके के कमला वेस्ट विहार इलाके की यह घटना है। दरअसल दलित दंपति ने अपने बेटे को गली से पानी भरने के लिए भेजा था। तभी कुछ दबंगों ने उसे पानी भरने से रोक दिया। इस पर बच्चे की मां और पिता मौके पर पहुंचे तो वहां दबंगों ने उन पर हमला कर दिया। दबंगों ने रोड से महिला के हाथ और उसके पति के सिर पर हमला किया। जिससे महिला की एक ऊंगली टूट गई और पति का सिर फट गया।
इसके बाद दंपति पुलिस थाने पहुंचे, लेकिन पुलिस ने उनकी सुनने के बजाय हमलावरों की ही तरफदारी की। पीड़ित परिवार का दावा है कि उन्होंने इंसाफ के लिए काफी गुहार लगायी, लेकिन कहीं से भी उन्हें मदद नहीं मिली। दबंगों द्वारा दंपति को डराया-धमकाया जाता था। जिसके बाद परिवार ने अपना घर छोड़ दिया और दूसरी जगह जाकर किराए के मकान पर रहना शुरु कर दिया। आखिरकार दंपति ने एससी-एसटी आयोग में शिकायत की। जिसके बाद पुलिस ने 42 दिन बाद दंपति की शिकायत दर्ज की। पीड़ित परिवार का कहना है कि दबंगों द्वारा उनके खिलाफ जातिसूचक शब्दों का इस्तेमाल किया जाता है और उन्हें हैंडपंप से पानी नहीं भरने दिया जाता।
एनबीटी की एक खबर के अनुसार, पुलिस अफसरों का कहना है कि मामले में पीड़ितों व चश्मदीदों के बयान, मेडिकल रिपोर्ट समेत सभी पहलुओं पर जांच की जा रही है। पीड़ित परिवार का कहना है कि उन्होंने साल 2016 में अपना मकान बनाकर 2017 में शिफ्ट किया था। लेकिन दबंगों द्वारा उसके साथ झगड़ा और मारपीट की जाती है। आरोप है कि दबंग परिवार को इलाका छोड़कर चले जाने के लिए धमकाते हैं। पुलिस ने मारपीट, जान से मारने की धमकी देने समेत कई अन्य धाराओं में मामला दर्ज किया है।

