दिल्ली में मंगलवार (16 मई, 2023) को सुबह तेज हवाओं के कारण धूल उड़ने से एयर क्वालिटी पर काफी असर पड़ा है। इससे विजिबिलिटी घटकर 1000 मीटर तक रह गई। मौसम विज्ञानियों का कहना है कि भीषण गर्मी और बारिश ना होने के कारण मिट्टी सूखी है, जिस वजह से ऐसा हुआ है। भारतीय मौसम विभाग (IMD) ने बताया कि सैटेलाइट से ली गई तस्वीरों में देखा गया कि भारत का उत्तर पश्चिमी हिस्सा धूल की मोटी चादर से ढक गया।

मौसम विज्ञानियों ने कहा कि भीषण गर्मी और बारिश ना होने के कारण मिट्टी सूखी है और आधी रात से तेज हवाएं चल रही हैं, जिस वजह से आज सुबह वायु गुणवत्ता पर असर पड़ा है। आईएमडी के क्षेत्रीय मौसम पूर्वानुमान केंद्र के प्रमुख कुलदीप श्रीवास्तव ने कहा, “दिल्ली में सुबह के समय धूल उड़ाने वाली तेज हवा चली। हवा की गति 30-35 किलोमीटर प्रति घंटा थी, जिसमें सुबह नौ बजे गिरावट दर्ज की गई और यह 12 किलोमीटर प्रति घंटा रह गई। दिन में हवा की गति और कम होने की उम्मीद है, जिससे धूल के कण मिट्टी में बैठ जाएंगे।”

आईएमडी के वरिष्ठ वैज्ञानिक आर के जेनामनी ने बताया कि इंदिरा गांधी एयरपोर्ट के पास पालम वेधशाला में विजिबिलिटी लेवल सुबह नौ बजे 1,100 मीटर दर्ज किया गया था। इससे एक दिन पहले सोमवार को सुबह नौ बजे विजिबिलिटी लेवल 4,000 मीटर था। आईएमडी के वरिष्ठ अधिकारी वी के सोनी ने कहा, “धूल की सघनता कई गुना बढ़ गई है। सुबह बजे पीएम10 सांद्रता 140 माइक्रोग्राम प्रति घन मीटर से बढ़कर सुबह आठ बजे 775 माइक्रोग्राम प्रति घन मीटर हो गई। तेज हवाओं के कारण ऐसा हुआ है, लेकिन दोपहर तक यह नीचे बैठ जाएगी।”

यह स्थिति स्वास्थ्य के लिए बिल्कुल भी अच्छी नहीं है क्योंकि धूल के महीन कण सांसे लेने पर रेस्पिरेट्री सिस्टम में प्रवेश कर जाएंगे। इससे लंग्स और सांस संबंधी समस्या हो सकती है। वहीं, अस्थमा, ब्रोंकाइटिस और एलर्जी से पीड़ित लोगों के लिए दिक्कत और ज्यादा बढ़ सकती है। उधर, दिन पर दिन गर्मी का स्तर भी बढ़ता जा रहा है। दिल्ली में न्यूनतम तापमान सामान्य से एक डिग्री अधिक 27.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया और अधिकतम तापमान 40 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहने की संभावना है।

दिल्ली में पिछले चार दिनों से अधिकतम तापमान 40 से पार रहा है जिससे गर्मी का स्तर काफी बढ़ गया है। आईएमडी के मुताबिक, शाम तक आंशिक रूप से बादल छाने और बहुत हल्की बारिश होने से थोड़ी राहत मिल सकती है। आईएमडी का अनुमान है कि रविवार तक अधिकतम तापमान 44 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच सकता है।