देश की राजधानी दिल्ली में सरेआम लोगों के सामने एक कपल फिल्मी अंदाज में चलती बाइक पर रोमांस करता दिखा। कथित तौर पर यह कपल आमिर खान और रानी मुखर्जी की 1998 में आई फिल्म ‘गुलाम’ के गाने ‘जादू है तेरा ही जादू’ की नकल करता नजर आया। फिल्म के गाने में रानी बाइक पर आमिर के फ्यूल टैंक पर बैठकर रोमांस करती नजर आती है। दिल्ली में वायरल हुए इस वीडियो में भी यह कपल ऐसा ही कुछ करता दिख रहा है। इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो गया है। वीडियो में यह कपल भीड़-भाड़ वाली सड़क पर रोमांस कर रहा है। इसके ठीक पीछे चल रही एक बाइक से यह वीडियो शूट किया गया है।

सोशल मीडिया पर हुई आलोचनाः बाइक पर सवार लड़का अपने कंधों पर एक बैग के साथ दिखाई दे रहा है और वीडियो में लड़की को पेट्रोल टैंक पर बैठकर लड़के को गले लगाते देखा जा सकता है। मामला दिल्ली के राजौरी गार्डन का बताया जा रहा है। जान जोखिम में डालकर की गई इस शर्मनाक हरकत की सोशल मीडिया पर जमकर आलोचना हो रही है।

आईपीएस ने शेयर किया वीडियोः दिल्ली के इस कपल का वीडियो ट्विटर पर आईपीएस एचजीएस धालीवाल ने शेयर किया। उन्होंने वीडियो शेयर करते हुए लिखा, ‘एमवी एक्ट (मोटर व्हीकल एक्ट) के तहत नए नियम बनाने की जरूरत है।’

National Hindi News, 04 May 2019 LIVE Updates: दिनभर की बड़ी खबरों के लिए क्लिक करें

लोगों ने की सख्त कार्रवाई की मांगः इस तरह की हरकत को नेक्स्ट लेवल स्टंट कहा जा रहा है। लोगों ने इसकी आलोचना करते हुए युवक-युवती पर खुद की और दूसरों की जान को खतरे में डालने का आरोप लगाया है। साथ ही इस संबंध में कड़ी कार्रवाई करने की मांग भी की। ताकि दूसरों को ऐसा करने से रोका जा सके।