द‍िल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता पर हुआ हमला एक सुनियोजित साजिश का हिस्सा है। शालीमार बाग स्थित मुख्यमंत्री आवास से प्राप्त सीसीटीवी फुटेज से यह स्पष्ट हुआ है कि हमलावर ने इस हमले की तैयारी कम से कम 24 घंटे पहले से ही शुरू कर दी थी। यह जानकारी मुख्‍यमंत्री कार्यालय से जुड़े अधिकार‍ियों की तरफ से दी गई है।

सीएमओ कार्यालय के अध‍िकारी के मुताब‍िक, फुटेज में देखा गया है कि हमलावर ने मुख्यमंत्री आवास की रेकी की, वहां का वीडियो बनाया और साजिश के तहत हमला करने का प्रयास किया। यह वीडियो पुलिस को सौंप दिया गया है और इस संबंध में गहन जांच जारी है।

दूसरी तरफ मंत्री कपिल मिश्रा ने कहा कि मुख्यमंत्री का मनोबल इस सबसे नहीं टूटा है और ना ही वह रुकने वाली है और ना ही वह डरने वाली है। वह जनता की सेवा करने और जनसुनवाई के लिए पहले से ज्यादा कमिटेड हैं। मुख्यमंत्री से मुलाकात के बाद हम काफी चिंतित हैं, लेकिन उनका मनोबल है और बढ़ा है क्योंकि पूरी दिल्ली से उनको फोन कॉल और मैसेज आ रहे हैं।

उन्होंने कहा कि वह इस हमले से झुकने, डरने या रुकने वाली नहीं हैं। कपिल म‍िश्रा ने साफ कहा कि आरोपी के पास किसी तरह का कोई मुद्दा, कोई कागज नहीं था। उसका एक ही मकसद था मुख्यमंत्री को गिराकर मारने का। यह सब सीसीटीवी कैमरा फुटेज और अन्य जांच पड़ताल में अभी तक सामने आया है।

‘वह कभी-कभी परिवार में किसी पर भी हमला कर देता है’, रेखा गुप्ता पर अटैक करने वाले की मां बोलीं- उसका मानसिक स्वास्थ्य अस्थिर