Rain in Delhi: देश की राजधानी नई दिल्ली में शुक्रवार सुबह – सुबह हुई जोरदार बारिश ने लोगों को गर्मी से राहत तो दी लेकिन जगह – जगह जलभराव की वजह से परेशानी भी पैदा कर दी। जलभराव की वजह से राष्ट्रीय राजधानी में कई जगहों पर जाम लग गया। इस बारे में जब मीडिया ने शुक्रवार सुबह दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता से सवाल किया तो उन्होंने कहा कि ये बीमारी जो हमें पिछली सरकार से मिली है, इसका इलाज होने में समय लगेगा।

दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने मीडिया से कहा, “ये बीमारी जो हमें पिछली सरकार से मिली है, इसका इलाज होने में समय लगेगा। आज दिल्ली की मुख्यमंत्री खुद उन रास्तों से होकर आ रही है, जहां दिल्ली के हजारों लोग जाम में फंसे हुए हैं और इन अव्यवस्थाओं को ठीक करने के लिए सरकार पूरी तरह से तत्पर है, सड़कों पर है, अधिकारी काम कर रहे हैं, प्रशासन दुरुस्त है। समय के साथ – साथ इन सारी व्यवस्थाओं को ठीक करना हमारी जिम्मेदारी है।

दिल्ली में बारिश के बाद कहां – कहां हुआ जलभराव?

दिल्ली के मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने X पर पोस्ट कर कहा, “आज मैंने मजनूं का टीला सहित दिल्ली के विभिन्न इलाकों में बारिश की वजह से जलभराव की स्थिति का निरीक्षण किया। इस समस्या के समाधान के लिए मैं संबंधित अधिकारियों के साथ खुद मौके पर मौजूद हूं। सभी अधिकारियों को स्पष्ट निर्देश दिए गए हैं कि वे दिल्ली में जलभराव वाले स्थानों की पहचान करें और उसका समाधान सुनिश्चित करें।”

Delhi Rain Forecast LIVE UPDATES

प्रवेश वर्मा भी सड़क पर उतरे

दिल्ली सरकार में मंत्री व नई दिल्ली सीट से विधायक प्रवेश वर्मा भी दिल्ली की बारिश में हालातों का जायजा लेने के लिए सड़क पर दिखाई दिए। उन्होंने X पर पोस्ट कर कहा कि आज बेमौसम रिकॉर्ड बारिश से दिल्ली में कई जगह कुछ मात्रा में पानी रुका। सुबह 5:30 बजे से ही कई जगह जाकर स्थिति का जायजा लिया। मिंटो ब्रिज पर जाकर देखा कि चारों पम्प चल रहे थे और ऑपरेटर भी तत्पर था। एक पाइप फट गया था जिसको ठीक करने के लिए बोला है। मानसून देखते हुए नालों की सफाई लगातार pwd, mcd, djb, ndmc, ifc, द्वारा कराई जा रही है।