दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने MCD को लेकर बड़ी बात कही है। उन्होंने कहा है कि दिल्ली नगर निगम में आम आदमी पार्टी (AAP) के पार्षद खुद बीजेपी के साथ आना चाहते हैं। ऐसे में किसी भी पार्षद को तोड़ने की जरूरत नहीं हैं। इसके साथ ही सीएम ने कहा कि दिल्ली की जनता डबल इंजन की सरकार चाहती है। ये सभी बातें रेखा गुप्ता ने इंडिया टुडे कॉन्क्लेव 2025 में कही है।
मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने दिल्ली के विकास को लेकर कहा कि मैं अकेले सीएम नहीं बनी हूं बल्कि ये जिम्मेदारी पूरे नेतृत्व की है और पूरी सरकार को मिलकर सफर तय करना है। हम केंद्र सरकार के साथ कदम से कदम मिलाकर काम करेंगे। जबकि पहले की सरकारें मिलकर नहीं चलना चाहती थीं।
शीश महल में नहीं जनता के बीच
दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री और आप के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल पर कटाक्ष करने का कोई भी मौका रेखा गुप्ता नहीं छोड़ रही है। उन्होंने कहा कि मैं शीशमहल में रहकर काम नहीं कर सकती, मैं और मेरी सरकार जनता के बीच रहकर काम करेगी। जनता ने ही हमें भरोसे के साथ सत्ता की कमान सौंपी है।
क्या दिल्ली यूनिवर्सिटी के सिलेबस में ‘मनुस्मृति’ और ‘बाबरनामा’ को शामिल किया जाएगा
दिल्ली स्वास्थ्य व्यवस्था को लेकर रेखा गुप्ता ने कहा कि हेल्थ सेक्टर से लेकर सड़कें और अस्पताल तक हर स्तर पर काम होना है। सरकार ने दिल्ली के समर एक्शन प्लान पर काम करना शुरू कर दिया है। पानी और जलभराव जैसी समस्याओं से निपटने के लिए तैयारी चल रही है। उन्होंने कहा कि सभी मूलभूत सुविधाओं को मुहैया कराना हमारा मकसद है। दिल्ली वालों को इस साल गर्मी में पानी की समस्या नहीं होने वाली है साथ ही बारिश में जलभराव की दिक्कत से भी लोगों को दो चार नहीं होना पड़ेगा।
प्रदूषण की समस्या से जल्द निजात दिलाने पर फोकस
यमुना की सफाई और दिल्ली के प्रदूषण को लेकर रेखा गुप्ता ने कहा कि इस समस्या से निजात दिलाने के लिए सरकार समयबद्ध तरीके से काम कर रही है। इसके लिए विशेषज्ञों की राय भी ली जा रही है। सीएम ने कहा कि वायु प्रदूषण के साथ ही जल प्रदूषण को भी कम करने पर हमारा फोकस हैं। यमुना की सफाई का काम शुरू कर दिया गया है। इसमें गिरने वाले सभी नालों की सफाई जारी है। पराली समस्या को लेकर पड़ोसी राज्य के साथ मिलकर काम कर रहे हैं।