Delhi Chief Minister Rekha Gupta: दिल्ली की राजनीति में मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता के पति मनीष गुप्ता के सरकारी अफसरों की मीटिंग लेने को लेकर शुरू हुआ विवाद तेज हो गया है। दिल्ली में AAP के संयोजक सौरभ भारद्वाज ने कहा है कि रेखा गुप्ता एक रबर स्टांप CM हैं और बीजेपी ने अपने बड़े नेताओं को दरकिनार करके पर्ची CM बनाने की शुरुआत की है।

भारद्वाज ने आरोप लगाया कि सीएम रेखा गुप्ता ने साबित कर दिया है कि वह भी केवल रबर स्टांप हैं और सभी काम उनके पति मनीष गुप्ता देख रहे हैं। भारद्वाज ने कहा कि मुख्यमंत्री पद की शपथ रेखा गुप्ता ने ली है ना कि उनके पति ने। उन्होंने कहा कि यह दिल्ली में नहीं चलेगा, दिल्ली ‘फुलेरा की पंचायत’ नहीं है।

दिल्ली में अब कोई नहीं सोएगा भूखा पेट, रेखा सरकार शुरू करने जा रही है 100 अटल कैंटीन

दूसरी ओर, दिल्ली बीजेपी के अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा ने पूछा है कि दिल्ली में AAP के संयोजक सौरभ भारद्वाज जवाब दें कि क्या यह सच नहीं कि केजरीवाल सरकार में अधिकारियों को उनकी पत्नी को मैडम सी.एम. कहने के निर्देश थे? सचदेवा ने पूछा है कि सौरभ भारद्वाज बतायें कि आतिशी मार्लेना के मुख्यमंत्री कार्यकाल में भूपेंद्र चौबे अकसर मुख्यमंत्री कार्यालय में क्यों दिखते थे?

सचदेवा ने कहा है कि आतिशी एवं सौरभ भारद्वाज में पार्टी पर कंट्रोल की पावर रेस चल रही है।

इस बीच, दिल्ली में आम आदमी पार्टी और बीजेपी के बीच चल रही जुबानी जंग पंजाब तक पहुंच गई है। दिल्ली बीजेपी ने सवाल पूछा है कि जब दिल्ली सरकार के पूर्व मंत्री मनीष सिसोदिया के पास पंजाब की सरकार में कोई पद नहीं है, वह मंत्री नहीं हैं तो आखिर फिर किस हैसियत से मनीष सिसोदिया पंजाब में उद्घाटन कर रहे हैं? बीजेपी ने आम आदमी पार्टी से कहा है कि वह इस सवाल का जवाब दे।

कैसे शुरू हुआ यह विवाद?

याद दिलाना होगा कि दिल्ली विधानसभा में नेता विपक्ष और पूर्व मुख्यमंत्री आतिशी ने एक तस्वीर जारी कर आरोप लगाया था कि मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता के पति मनीष गुप्ता MCD, DJB, PWD और DUSIB के अफसरों की मीटिंग ले रहे हैं।

आतिशी ने कहा था कि देश के इतिहास में यह पहली बार हुआ होगा कि एक महिला मुख्यमंत्री बनीं और सारा सरकारी काम उनके पति संभाल रहे हैं। इसके जवाब में दिल्ली बीजेपी की पूरी टीम आम आदमी पार्टी के सामने जवाब देने के लिए उतर आई।

यह भी पढ़ें- अस्पताल की व्यवस्था जानने के लिए रेखा के मंत्री का अनोखा अंदाज, दवा की लाइन में लगकर जान रहे हाल