DElhi Free Schemes: दिल्ली में बीजेपी की सरकार बनने के बाद से ही यह सवाल लगातार उठ रहा था कि क्या पिछली आम आदमी पार्टी की सरकार के द्वारा चलाई गई किसी फ्री यानी मुफ्त सुविधा की योजना को बंद कर दिया जाएगा? विधानसभा चुनाव के दौरान बीजेपी ने बार-बार कहा था कि दिल्ली में जो फ्री वाली योजनाएं चल रही हैं, वे जारी रहेंगी। लेकिन अब रेखा गुप्ता सरकार ने इस दिशा में एक बड़ा कदम उठाया है और आम आदमी पार्टी सरकार के द्वारा दी गई एक फ्री की सुविधा को खत्म कर दिया है।

क्या है यह मामला, आइए बताते हैं। दिल्ली की AAP सरकार ने ऑटो और काली-पीली टैक्सी और इकनॉमिक टैक्सियों की फिटनेस जांच फीस को खत्म करने का बड़ा फैसला लिया था। उस वक्त ऑटो के लिए 200 और टैक्सी के लिए 400 रुपये फिटनेस जांच शुल्क था।

लुधियाना वेस्ट सीट पर कांग्रेस ने हिंदू चेहरे भारत भूषण आशु को बनाया उम्मीदवार

2020 के दिल्ली विधानसभा चुनाव में जब आम आदमी पार्टी फिर से जीती थी तो यह माना गया था कि इस फैसले का उसे फायदा हुआ है। तब से ऑटो-टैक्सी चालकों से उनके वाहनों की फिटनेस जांच का कोई शुल्क नहीं लिया जा रहा था लेकिन अब बीजेपी सरकार के परिवहन विभाग ने इस सुविधा को खत्म कर दिया है और टैक्सी की फिटनेस जांच के लिए 300 रुपये का चार्ज निर्धारित किया है।

दिल्ली ऑटो टैक्सी यूनियन ने किया विरोध

दिल्ली ऑटो टैक्सी यूनियन से जुड़े कई लोगों ने फिटनेस जांच की निशुल्क सुविधा खत्म करने का विरोध किया है। दिल्ली ऐसा शहर है, जहां बड़े पैमाने पर टैक्सी चलती हैं। ऐसे में निश्चित रूप से उन लोगों पर इसका असर होगा और इसकी वजह से किराया भी बढ़ सकता है।

दिल्ली में आज से लागू होगी आयुष्मान योजना, इन लोगों को मिलेगी 10 लाख तक के इलाज की सुविधा

याद दिलाना होगा कि 70 विधानसभा सीटों वाली दिल्ली की विधानसभा में बीजेपी ने 48 सीटों पर जीत दर्ज की है जबकि आम आदमी पार्टी को केवल 22 सीट मिलीं। कांग्रेस का इस बार भी खाता नहीं खुल सका। बीजेपी ने 27 साल बाद दिल्ली की सत्ता में वापसी की है।

यह भी पढ़ें- ‘मैं अपनी सीमाएं जानता हूं’, अफसरों के तबादले पर बोले एलजी मनोज सिन्हा