दिल्ली में पिछले दो हफ्तों से कोरोना के केस तेजी से घटने के बावजूद सीएम अरविंद केजरीवाल ने लॉकडाउन को एक हफ्ते और बढ़ाने का निर्णय लिया है। अब यह बंदी 31 मई सुबह 5 बजे तक जारी रहेगी। केजरीवाल ने इसका ऐलान करते हुए कहा अगर मामलों के घटने का सिलसिला अगले एक हफ़्ते इसी तरह जारी रहा तो 31 मई से हम अनलॉक की प्रक्रिया शुरू करेंगे।
बता दें कि यह छठी बार है जब केजरीवाल ने लॉकडाउन बढ़ाने का ऐलान किया है। इससे पहले केजरीवाल ने 19 अप्रैल को पहला लॉकडाउन लगाया जिसे कई बार बढ़ाया गया और अब फिर लॉकडाउन बढाने की घोषणा की गई है। पहले ये बंदी कल सुबह 5 बजे तक खत्म हो जानी थी, लेकिन सरकार ने एहतियात के तहत लॉकडाउन बढ़ा दिया।
क्या बोले केजरीवाल?: सीएम अरविंद केजरीवाल ने प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान कहा कि यह संभावना है कि अगर सभी लोगों को वैक्सीन लग जाए, तो तीसरी लहर प्रभाव न डाले। उन्होंने कहा कि हम सभी को जल्द से जल्द वैक्सीन देने का प्रयास कर रहे हैं। हम घरेलू और विदेशी कंपनियों से वैक्सीन को लेकर बात कर रहे हैं। हम इसके लिए अपने बजट से खर्च करने को भी तैयार हैं।
दिल्ली में तेजी से गिरा है पॉजिटिविटी: रेट बता दें कि भारत में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 21.23 लाख टेस्ट्स हुए हैं। यह एक दिन का रिकॉर्ड है। इसी के साथ देश में पॉजिटिविटी रेट 11.34 फीसदी पर आ गया है, केजरीवाल ने कहा, “मैं यह नहीं कहुंगा कि हमने यह लड़ाई जीत ली है, क्योंकि अभी काफी लड़ाई बाकी है। एक समय आया था, जब पॉजिटिविटी रेट 36 फीसदी तक पहुंच गई थी। लेकिन अब यह दर 2.5 फीसदी पहुंच गई है। उन्होंने कहा कि दिल्ली में एक समय 28 हजार तक केस मिले थे, लेकिन पिछले 24 घंटे में यह आंकड़ा 1600 पर आ गया है।”
