आम आदमी पार्टी ने पंजाब के लोगों की गाने के प्रति लगाव वाली नब्ज शायद पकड़ ली है। इसलिए कवि और आम आदमी पार्टी के नेता कुमार विश्वास के बाद अब दिल्ली के सीएम और पार्टी के संयोजक अरविंद केजरीवाल एक गाना लेकर आए हैं। इसे आप पार्टी के फेसबुक पेज से सोशल मीडिया पर वायरल किया जा रहा है।
इसमें केजरीवाल ‘दूर गगन की छांव में’ फिल्म का गाना गा रहे हैं। इस गाने को तब किशोर कुमार ने गाया था। वीडियो में ‘केजरीवाल’ ट्विस्ट यह है कि उन्होंने इस गाने के बोल बदल दिए हैं। नए बोल कुछ यूं हैं-
‘एक ऐसे गगन के तले, जहां चोर भी ना हों, जहां भ्रष्ट भी ना हों, बस आप का राज चले’
.@ArvindKejriwal Sings For Punjabis
…एक ऐसे गगन के तले, जहाँ चोर न हो, जहाँ भ्रष्ट भी न हो, बस आप का राज चले! 🙂 pic.twitter.com/vqdpoGtoYK
— AAP (@AamAadmiParty) May 15, 2016
इससे पहले कुमार विश्वास ने यह गाना गाया था-