दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल उस वक्त अजीब स्थिति में फंस गए जब एक बुजुर्ग वादे पूरा न करने पर भड़क गए। सीएम इन दिनों दिल्ली में जगह-जगह घुमकर लोगों के बीच पहुंचकर अपनी सरकार के कामकाज और जनता की समस्याएं सुन रहे हैं। इस दौरान सीएम हुमायूंपुर पहुंचे तो उनका सामना एक बुजुर्ग से हो जाता है और वह सीएम के सामने अपनी शिकायतें रखते हैं। इसका एक वीडियो भी सामने आया है।
वीडियो में बुजुर्ग को यह कहते हुए सुना जा सकता है कि ‘कितनी बार आए हो, वादे करके गए हो। आप चार बार वादे करके गए हैं। हमें पानी की बहुत दिक्कत है। इतने में केजरीवाल कहते हैं कि आज का वादा पक्का। सीएम के इस जवाब पर भी बुजुर्ग शांत नहीं होते और कहते हैं कि आप आज यहां मौजूद हों…बताओ कितनी बार वादे करके गए हो।’
इसके बाद केजरीवाल के साथ मौजूद विधायक सोमनाथ भारती बीच बहस में शामिल हो जाते हैं और बुजुर्ग से कहते हैं कि तब दो महीने के लिए चुनावी आचार संहिता लगी हुई थी। बुजुर्ग उनके इस जवाब से संतुष्ट नहीं होते और कहते हैं आप जब पहले भी आए थे तब भी यही कहा था। वह कहते हैं मुझे पानी की समस्या है पानी ले आओ।
फ्री मेट्रो पर भी घिरे सीएम
वहीं मालवीय नगर पहुंचे सीएम का फ्री मेट्रो के सवाल पर लोगों ने विरोध किया और एक महिला ने केजरीवाल की शर्ट तक पकड़ ली। महिलाओं से दिल्ली सरकार द्वारा मेट्रो और डीटीसी बसों में फ्री सर्विस को लेकर सवाल जवाब किए।महिलाओं से सीएम ने पूछा कि यह योजना महिलाओं के लिए फायदेमंद है या नहीं। इसी दौरान एक महिला ने केजरीवाल की शर्ट तक पकड़ ली।
