भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) की आधिकारिक वेबसाइट गुरुवार (30 मई) को एक बार फिर से हैक हो गई। इस बार हैकर्स ने दिल्ली बीजेपी की वेबसाइट को हैक कर उसके कई पेज पर बीफ व्यंजन के फोटो को पोस्ट कर दिया। बताया जा रहा है कि वेबसाइट के होमपेज पर मौजूद टैब में कई जगहों पर ‘बीफ’ शब्द लिखा हुआ था। बता दें कि जिस वक्त यह घटना हुई उस वक्त पीएम मोदी का शपथ ग्रहण समारोह चल रहा था।

क्या लिखा है वेबसाइट: बता दें कि दिल्ली बीजेपी की वेबसाइट को हैक करने के बाद हैकर ने इसके होमपेज पर मौजूद टैब में कई जगहों पर बीफ शब्द लिखा था। जैसे ‘बीफ के बारे में बीजेपी’ टैब, ‘बीफ के बारे में’ और ‘बीजेपी इतिहास’ की जगह ‘बीफ़ इतिहास’ लिख दिया गया था।

National Hindi News, 31 May 2019 LIVE Updates: पढ़ें आज की बड़ी खबरें

शपथ ग्रहण के दौरान हुआ साइबर अटैक: बता दें कि या साइबर अटैक उस समय हुआ जब दिल्ली में ही राष्ट्रपति भवन में कैबिनेट की शपथ ली जा रही थी। दिल्ली बीजेपी के मीडिया प्रमुख प्रत्युष कंठ ने कहा कि उन्होंने अपनी टीम से यह पता लगाने के लिए कहा है कि यह हैकिंग थी या तकनीकी खराबी। कंठ ने आगे कहा कि हैकिंग किए जाने पर हम पुलिस शिकायत दर्ज करेंगे।

पुलिस का बयान: दिल्ली पुलिस के एडिशनल पीआरओ अनिल मित्तल ने कहा कि इस मामले में हमें अभी तक कोई शिकायत नहीं मिली है। फिलहाल इस मामले आईटी सेल के एक सदस्य ने कहा कि हमारी टीम इस मुद्दे पर काम कर रही है और वेबसाइट जल्द सही हो जाएगी। बता दें कि इसके पहले मार्च 2019 में भी बीजेपी की आधिकारिक वेबसाइट https://www.bjp.org को हैकर्स द्वारा हैक कर लिया गया था।