दिल्ली में भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) नेता पार्टी कार्यकर्ताओं को हाल में रिलीज हुई फिल्में ‘द एक्सिडेंटल प्राइम मिनिस्टर’ और ‘उरी द सर्जिकल स्ट्राइक’ दिखा रहे हैं। इस सप्ताहांत में दिल्ली बीजेपी नेताओं ने कार्यकर्ताओं के लिए सिनेमा हॉल में टिकट बुक कराए। पूर्वी दिल्ली से बीजेपी सांसद महेश गिरि ने दिल्ली के असफ अली रोड स्थित डिलाइट सिनेमा में कार्यकर्ताओं के लिए शो बुक कराया और रविवार (13 जनवरी) को इसी सिनेमा में दिल्ली बीजेपी के सह-मीडिया प्रमुख प्रवीण एस कपूर ने कार्यकर्ताओं को फिल्में दिखाईं। महेश गिरि ने मीडिया को बताया, ”मैंने बीजेपी के उन कार्यकर्ताओं के लिए उरी फिल्म के शो बुक किए जो रामलीला मैदान में बीजेपी के राष्ट्रीय सम्मेलन में आए थे। यह देशभक्ति पर आधारित फिल्म है, इसलिए मैं चाहता हूं कि लोग इसे देखें।” कार्यकर्ताओं के लिए फिल्में दिखाने का इंतजाम करने वाले बीजेपी के सुशासन विभाग के सदस्य वीरेंद्र सचदेवा ने बताया, ”पार्टी कार्यकर्ताओं और पूर्वी दिल्लीवालों समेत 900 लोगों ने फिल्म देखी। मोदी जी कहते हैं कि हमें हमारे सशस्त्र बलों की वीरता के बारे में बात करनी चाहिए। यह उन्हें श्रद्धांजलि देने का एक तरीका था।”

कपूर ने कहा कि वह चाहते हैं कि लोग गांधी परिवार के पीछे का सच जानें। उन्होंने कहा, ”यह एक फिल्म है जोकि तब के प्रधानमंत्री द्वारा चयनित किए गए शख्स द्वारा लिखी गई किताब पर आधारित है.. इसलिए जितना संभव हो सके ज्यादा से ज्यादा लोगों द्वारा सच देखा जाना चाहिए।” बता दें कि बीजपी कार्यकर्ताओं के अलावा वरिष्ठ बीजेपी नेताओं को भी इन फिल्मों को देखने के लिए जाते हुए देखा जा रहा है। सोमवार को सोशल मीडिया पर एक तस्वीर आई थी, जिसमें बीजेपी के पितामह कहे जाने वाले वरिष्ठ नेता लालकृष्ण आडवाणी बेटी प्रतिभा के साथ एक सिनेमाघर में नजर आ रहे थे। आडवाणी फिल्म उरी देखने पहुंचे थे।

देशभक्ति से ओतप्रोत फिल्म उरी और पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह के कार्यकाल पर आधारित फिल्म द एक्सिडेंटल प्राइम मिनिस्टर बीते 11 जनवरी को सिनेमाघरों में रिलीज की गई थीं। फिल्मों को दर्शकों से अच्छा रिस्पॉन्स मिल रहा है। हालांकि बीजेपी विरोधी दल लोकसभा चुनाव से पहले इन फिल्मों को दिखाए जाने के पीछे की मंशा पर सवाल उठा रहे हैं। फिल्मों खासकर द एक्सिडेंटल प्राइम मिनिस्टर को लेकर आरोप लग रहा है कि मोदी सरकार की छवि को निखारने के लिए जानबूझकर ऐसे समय यह फिल्म लाइ गई है।