PM Narendra Modi Oath Ceremony: पीएम नरेंद्र मोदी गुरुवार (30 मई) को अपने दूसरे कार्यकाल के लिए पीएम पद की शपथ लेने जा रहे हैं। इस शपथ ग्रहण समारोह में देश-विदेश के तमाम मेहमान पहुंचने वाले हैं। ऐसे में पश्चिम बंगाल की सीएम ममता बनर्जी के इस कार्यक्रम में आने से इनकार कर देने के बाद दिल्ली बीजेपी अध्यक्ष मनोज तिवारी ने उनपर निशाना साधा है। मनोज ने कहा कि जैसे ममता ने लोकतंत्र में हिंसा और खून-खराबा किया है तो उनको आना भी नहीं चाहिए। साथ ही उन्होंने कहा कि यदि ममता यहां आती तो सभा में बैठे लोगों से नजरें भी नहीं मिला पाती।

National Hindi News, 30 May 2019 LIVE Updates: दिनभर के बड़े अपडेट्स के लिए यहां क्लिक करें 

मनोज तिवारी का ममता बनर्जी पर तंज: ममता बनर्जी के पीएम मोदी के शपथ ग्रहण में नहीं जाने के फैसले के बाद मनोज तिवारी ने तंज कसा है। उन्होंने कहा, “उनको आना भी नहीं चाहिए। जैसे उन्‍होंने लोकतंत्र में हिंसा करके खून खराबा किया..उनके पास नजर कहां है कि ऐसी सभा में बैठकर लोगों से आंख मिलाएं।” गौरतलब है कि पहले ममता बनर्जी ने पीएम के शपथ ग्रहण को ‘संवैधानिक कार्यक्रम’ बताते हुए इसमें शामिल होने के संकेत दिए थे, लेकिन बुधवार को अचानक उन्‍होंने इस कार्यक्रम में शिरकत करने से इनकार कर दिया।

क्या था ममता का बयान: बता दें कि सीएम ममता बनर्जी ने यह कहते हुए पीएम मोदी के शपथ-ग्रहण समारोह में शामिल होने से मना कर दिया था कि बीजेपी ने बंगाल में चुनावी हिंसा में शामिल होने का आरोप टीएमसी पर लगाया था। इसके अलावा टीएमसी के कार्यकर्ताओं द्वारा जिन 54 कार्यकर्ताओं के मारे जाने की बात बीजेपी ने कही है, वह पूरी तरह से गलत है। ममता ने इन हत्याओं का कारण आपसी झगड़ा और पारिवारिक कलह या फिर पुरानी रंजिश होना बताया था।