AAP MLA Amanatullah Khan Arrested: दिल्ली पुलिस की एंटी करप्शन ब्रांच ने आम आदमी पार्टी के ओखला से विधायक अमानतुल्लाह खान को गिरफ्तार कर लिया है। शुक्रवार (16 सितंबर) को एसीबी की टीम ने आप विधायक अमानतुल्लाह को पूछताछ के लिए नोटिस भेजा और पूछताछ के दौरान मिली जानकारी के मुताबिक आप विधायक और उनके करीबियों के कई ठिकानों पर छापेमारी की। छापेमारी के दौरान एसीबी को बिना लाइसेंस वाली 2 पिस्टल और 24 लाख रुपये नकद बरामद हुए हैं। एसीबी दिल्ली वक्फ बोर्ड में भर्ती में अनियमितताओं की जांच कर रही है।

दिल्ली पुलिस की एंटी करप्शन ब्रांच ने ओखला से आप विधायक अमानतुल्लाह को शुक्रवार (16 सितंबर) की दोपहर 12 बजे पूछताछ के लिए बुलाया था। ये मामला साल 2020 में आप विधायक पर दर्ज किया गया था। अमानतुल्लाह खान दिल्ली वक्फ बोर्ड के अध्यक्ष हैं। उन्होंने दिल्ली पुलिस की एसीबी के भेजे गए इस नोटिस के बारे में ट्वीट भी किया था। इस ट्वीट में आप विधायक ने दावा किया था कि उन्होंने वक्फ बोर्ड का नया दफ्तर बनवाया है जिसकी वजह से उन्हें नोटिस भेजी गई थी।

AAP MLA पर वित्तीय गड़बड़ियों सहित भ्रष्टाचार के कई आरोप

आप विधायक अमानतुल्लाह खान पर वक्फ बोर्ड के बैंक खातों में वित्तीय गड़बड़ियों के भी आरोप हैं। वक्फ बोर्ड की संपत्तियों में हेराफेरी सहित वाहनों की खरीद, संपत्तियों में किरायेदारी, अवैध नियुक्तियां सहित कुल मिलाकर आप विधायक पर ‘भ्रष्टाचार’ कई मामलों का आरोप है। दिल्ली पुलिस की एसीबी ने आप विधायक को इस संबंध में दो साल पहले जनवरी 2020 में भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम और आईपीसी की कई धाराओं के तहत मामला दर्ज किया था। इसके अलावा आप विधायक पर दिल्ली वक्फ बोर्ड का चेयरमैन रहते हुए अपने पद का दुरुपयोग करने का आरोप भी है। सीबीआई ने मई 2022 में आप विधायक पर मुकदमा चलाने की मांग की थी।

AAP MLA गवाहों को प्रभावित कर रहेः ACB

न्यूज एजेंसी पीटीआई के मुताबिक इसके पहले एसीबी ने दिल्ली उपराज्यपाल सचिवालय से अपील की थी कि आप विधायक अमानतुल्लाह खान को वक्फ बोर्ड चेयरमैन पद से हटा दिया जाए। एसीबी ने आप विधायक पर जांच में बाधा डालने का आरोप लगाया था। जांच एजेंसी ने इस बात का भी दावा किया था कि आप विधायक मामलों में गवाहों को प्रभावित कर रहे हैं। आप विधायक को ऐसे समय में एसीबी ने पूछताछ के लिए बुलाया था जब दिल्ली सरकार के स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन पहले से मनी लांड्रिंग केस में जेल में है और उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया भी सीबीआई जांच का सामना कर रहे हैं।