Delhi AIIMS Doctor Suicide: कोलकाता के आरजी कर मेडिकल कॉलेज और हॉस्पिटल में डॉक्टर के साथ कथित रेप और उसकी हत्या की घटना को लेकर मचे बवाल के बीच दिल्ली एम्स के एक डॉक्टर ने आत्महत्या कर ली है। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, डॉक्टर ने ड्रग की ओवरडोज को लिया। घटना की सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस ने डॉक्टर के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

पुलिस अधिकारी ने बताया कि डॉक्टर का अपनी पत्नी से किसी बात को लेकर विवाद चल रहा था। डॉक्टर की पत्नी रक्षाबंधन पर अपने मायके गई हुई है। डॉक्टर ने ड्रग की ओवरडोज ले ली थी, लेकिन अभी तक इस बात का अभी तक कोई भी ठोस सबूत नहीं मिला है। एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट मिलने के बाद हकीकत का पता चलेगा।

डॉक्टर ने लिखा सुसाइड नोट

डॉक्टर ने सुसाइड नोट भी लिखा है और इसमें उन्होंने लिखा कि मैंने अपनी मर्जी से यह कदम उठाया है और इसके लिए किसी को जिम्मेदार नहीं ठहराया है। इस संबंध में पुलिस ने बताया है कि डॉक्टर दिल्ली के एम्स अस्पताल में न्यूरोसर्जरी विभाग में काम करते थे। उनका नाम राज धोनिया है। एम्स अस्पताल के न्यूरोसर्जन का शव गौतम नगर में उनके घर पर ही मिला है। पुलिस इस मामले में आसपास के लोगों से भी पूछताछ कर रही है।

क्या कोलकाता केस में ‘बड़ी मछली’ को बचाया जा रहा? लेडी डॉक्टर के पिता और सहयोगियों ने किया बड़ा खुलासा

डॉक्टर राज की पत्नी गंगाराम अस्पताल में एसआर

डॉक्टर राज की पत्नी गंगाराम में एसआर हैं और माइक्रोबायोलॉजी विभाग में काम करती हैं। 16 जुलाई को डॉक्टर की पत्नी राजपुर चली गईं। वह अपने पति को फोन कर रही थी, लेकिन फोन नहीं उठाने पर उन्होंने दूसरी मंजिल पर रहने वाली डॉक्टर आकांक्षा को फोन किया और उसी समय उन्हें डॉक्टर की मौत की खबर मिली। बता दें कि राज ने 15 दिन पहले अमेरिका में ट्रेनिंग ली थी। साथ ही एक सुसाइड नोट को दरवाजे पर चिपकाया। इसमें लिखा है कि मैंने अपनी मर्जी से अंतिम कदम उठाया है, जबकि इसमें किसी का दोष नहीं है। किसी को परेशान न करें। मेरी इच्छा का सम्मान करो और खुश रहो। दिल्ली पुलिस इस मामले की गहनता से छानबीन कर रही है।