दिल्ली के मुख्यमंत्री और आम आदमी पार्टी के मुखिया अरविंद केजरीवाल को ई-मेल कर उनकी बेटी को किडनैप करने की धमकी देने के मामले में दिल्ली पुलिस ने विकास नाम के शख्स को हिरासत में लिया है। आरोपी विकास को दिल्ली पुलिस की स्पेशल टीम ने रायबरेली जिले से हिरासत में लिया है। हिरासत में लिया गया शख्स दिल्ली में रहकर आईएएस परीक्षा की तैयारी कर रहा था। फिलहाल उससे पूछताछ की जा रही है।
दरअसल, 9 जनवरी को अरविंद केजरीवाल के आधिकारिक ई-मेल पर धमकी भेजी गई थी कि अपनी बेटी को बचा सकते हो तो बचा लो। हम उसे अगवा कर लेंगे। जिसके बाद केजरीवाल की बेटी हर्षिता की सुरक्षा बढ़ाते हुए पीएसओ की तैनाती की गई थी। इसके बाद इस मामले में दिल्ली पुलिस की स्पेशल टीम ने उत्तर प्रदेश के रायबरेली जिले से विकास नाम के शख्स को हिरासत में लिया है। वह मूल रूप से बिहार के मोतीहारी का रहने वाला है और दिल्ली में रहकर आईएएस की तैयारी कर रहा था। फिलहाल पुलिस उसे हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है।
बताया जा रहा है कि दिल्ली मुख्यमंत्री कार्यालय को 9 जनवरी की शाम कुछ मिनट के अंतराल पर तीन मेल भेजे गए थे। जिसमें सबसे पहले भेजे गए मेल में सीएम की बेटी को अगवा करने की धमकी दी गई, दूसरे मेल में धमकी भरी दूसरी बातें लिखी हुई थीं और तीसरे ईमेल में उसी आईडी से यह बताया गया कि यह फेक मेल है। इन धमकी भरे ईमेल सामने आने के बाद पुलिस कमिश्नर को इसकी शिकायत भेजी गई। जिसके बाद पुलिस ने मामले की जांच स्पेशल सेल की साइबर सेल को सौंप दी थी।
गौरतलब है कि यह पहला मौका नहीं है जब अरविंद केजरीवाल को धमकी दी गई हो। इससे पहले भी कई बार वे धमकियां मिलने की बात कह चुके है। बता दें कि केजरीवाल की बेटी गुड़गांव की मल्टीनैशनल कंपनी में जॉब करती है।