आम आदमी पार्टी के बागी विधायक कपिल मिश्रा ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर कर धर्म विशेष द्वारा एक मंदिर में तोड़फोड़ किए जाने का दावा किया है। वीडियो के साथ कैप्शन में कपिल मिश्रा ने लिखा है कि ‘ये पाकिस्तान नहीं बल्कि दिल्ली के चावड़ी बाजार का हिंदू मंदिर है। कल धर्म विशेष की भीड़ ने मंदिर में घुसकर इन मूर्तियों को तोड़ा है। बदमाशों या गुंडो ने नहीं, सैकड़ों लोकल लोगों की भीड़ ने, अपने धर्म के नारे लगाते हुए ये मंदिर तोड़ा डाला।’ वहीं वीडियो में दिखाई दे रहा है कि कुछ लोगों की भीड़ धर्म विशेष के नारे लगा रही है। वीडियो के अगले हिस्से में लोग मंदिर में खंडित मूर्तियों और मंदिर में हुई तोड़फोड़ के बारे में बताते हुए दिखाई दे रहे हैं।

वहीं एक अन्य ट्वीट में कपिल मिश्रा ने हौजकाजी इलाके के मंदिर में तोड़फोड़ की बात कही है। इस ट्वीट में कपिल मिश्रा ने लिखा कि ‘दिल्ली के हौजकाजी में कल रात एक मंदिर में पत्थर बरसाए गए और तोड़-फोड़ की गई। पहले पूरे इलाके में अफवाह फैलायी गई कि एक मुस्लिम लड़के की मॉब लिंचिंग हुई है, जबरदस्ती जय श्री राम बुलवाया गया है। उसके बाद मंदिर में, थाने में जो हुआ वो आपके सामने है।’ नेशनल हेराल्ड की एक रिपोर्ट के अनुसार, पुरानी दिल्ली के हौज काजी थाना अन्तर्गत लाल कुआं बाजार में रविवार देर रात बाइक पार्किंग को लेकर दो पक्षों में झगड़ा हुआ, जिसने बाद में सांप्रदायिक रंग ले लिया। वहीं रिपोर्ट के अनुसार, एक समुदाय द्वारा दूसरे समुदाय के एक मंदिर में तोड़फोड़ करने की खबर है।

खबर के अनुसार, मौके पर बड़ी संख्या में पुलिस बल तैनात किया गया है। फिलहाल स्थिति नियंत्रण में बतायी जा रही है। तनाव के चलते हौज काजी के बाजार बंद बताए जा रहे हैं। स्थानीय मस्जिद के इमाम और वरिष्ठ लोगों द्वारा लाउड स्पीकर से युवाओं को शांत रहने की सलाह दी जा रही है। दिल्ली सरकार में मंत्री और स्थानीय विधायक इमरान हुसैन भी इलाके में शांति बनाए रखने के लिए प्रयास कर रहे हैं।