Delhi Classroom Construction Scam: एंटी करप्शन ब्यूरो (ACB) ने आम आदमी पार्टी के बड़े नेताओं मनीष सिसोदिया और सत्येंद्र जैन को तलब किया है। इन दोनों नेताओं को कथित रूप से दिल्ली में 2000 करोड़ रुपए के क्लासरूम निर्माण घोटाले के मामले में तलब किया गया है। एजेंसी ने सत्येंद्र जैन को 6 जून को जबकि सिसोदिया को 9 जून को दिल्ली में स्थित एजेंसी के दफ्तर में आने के लिए कहा है।
बताना होगा कि ACB ने इस साल 30 अप्रैल को इस मामले में AAP के इन दोनों बड़े नेताओं के खिलाफ FIR दर्ज की थी। FIR में आरोप है कि दिल्ली में AAP की सरकार के कार्यकाल के दौरान 12,748 क्लासरूम और बिल्डिंग बनाने में बहुत ज्यादा पैसा खर्च किया गया था।
AAP की सरकार में सिसोदिया शिक्षा मंत्री जबकि जैन के पास पीडब्ल्यूडी विभाग था। इस मामले में जैन से केंद्रीय सतर्कता आयोग (सीवीसी) द्वारा कथित गड़बड़ियों के मामले में पूछताछ की जा रही है।
दिल्ली में आम आदमी पार्टी को बड़ा झटका, 15 पार्षदों ने छोड़ी पार्टी
क्या है ACB का आरोप?
ACB ने आरोप लगाया है कि 12,500 से ज़्यादा क्लासरूम 8,800 रुपये प्रति वर्ग फुट की बढ़ी हुई दर से बनाए गए, जबकि आम तौर पर फ्लैटों के लिए भी औसत लागत लगभग 1,500 रुपये प्रति वर्ग फुट होती है। ACB के मुताबिक, स्वीकृत किए गए टेंडर के मुताबिक, हर क्लासरूम के निर्माण की कुल लागत लगभग 24.86 लाख रुपये थी, जबकि दिल्ली में ऐसे कमरे लगभग 5 लाख रुपये में बनाए जा सकते हैं।
बीजेपी के नेताओं कपिल मिश्रा, हरीश खुराना और नीलकांत बख्शी ने 2019 में एसीबी में शिकायत दर्ज कराई थी, जिसमें दिल्ली के तीन इलाकों में कक्षाओं के निर्माण में गंभीर वित्तीय अनियमितताओं का आरोप लगाया गया था। 2022 में दिल्ली सरकार के सतर्कता निदेशालय ने सिसोदिया और जैन के कार्यकाल के दौरान कथित घोटाले की जांच की सिफारिश की थी और मुख्य सचिव को एक रिपोर्ट सौंपी थी।
राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू द्वारा इस साल मार्च में केस चलाए जाने की मंजूरी दिए जाने के बाद, अप्रैल में FIR दर्ज की गई थी। संयुक्त पुलिस आयुक्त (एसीबी) मधुर वर्मा ने कहा, ‘‘सीवीसी के मुख्य तकनीकी परीक्षक की रिपोर्ट ने परियोजना में कई गड़बड़ियों की ओर इशारा किया है।’’
AAP ने महिला विंग की अध्यक्ष को बगावत के बाद हटाया, प्रीति मल्होत्रा बोलीं- हम डरने वाले नहीं
बीजेपी ने दी थी AAP को शिकस्त
याद दिलाना होगा कि 70 विधानसभा सीटों वाली दिल्ली की विधानसभा में बीजेपी ने 48 सीटों पर जीत दर्ज की थी जबकि आम आदमी पार्टी को केवल 22 सीट मिलीं। खुद पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल नई दिल्ली सीट से चुनाव हार गए थे। सिसोदिया और जैन को भी चुनाव में हार मिली थी।
यह भी पढ़ें- मुफ्त का राशन खाने वाले सरकारी कर्मचारियों पर एक्शन लेगी रेखा गुप्ता सरकार