राजधानी दिल्ली में शनिवार की शाम एक दिल दहला देने वाली वारदात हुई। यहां इंद्रापुरी इलाके में चार बदमाशों ने एक जिम पर पत्थर फेंके और फायरिंग की। इस घटना में एक छह साल के बच्चे की मौत होने की खबर मिली है। वहीं जिम मालिक के भाई को भी गोली लगी है। बताया जा रहा है कि जिस बच्चे की मौत हुई उसका परिवार जिम के ऊपर वाले माले पर किराए से रहता था। बच्चा सेकंड फ्लोर से इस घटना को देख रहा था तभी उसे भी गोली लग गई।
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक दिल्ली पुलिस ने बताया कि शनिवार रात इंद्रपुरी इलाके में दो गुटों के बीच झगड़ा हो गया था। इसके बाद इलाके में गोली चलने की भी आवाजें आईं। पूछताछ में पता चला कि सी ब्लॉक स्थित एक जिम पर दो गुटों में झड़प हुई थी। इस दौरान पत्थरबाजी और फायरिंग भी की गई। इस घटना के दौरान जिम के सेकंड फ्लोर पर स्थित मकान की बालकनी से झांक रहे 6 साल के बच्चे को गोली लग गई। परिजन बच्चे को अस्पताल लेकर पहुंचे जहां उसे मृत घोषित कर दिया गया। झगड़े के दौरान आगजनी और पत्थरबाजी की भी कोशिश की गई थी।
प्राप्त जानकारी के मुताबिक पुलिस को अब तक झगड़े का कारण नहीं पता चल पाया है। पुलिस घटनास्थल पर मौजूद लोगों से पूछताछ के आधार पर आरोपियों को पकड़ने की कोशिश कर रही है। मासूम बच्चे की मौत पर हर किसी की आंख से आंसू छलक पड़े। बदहवास परिजन बस एक ही बात पूछ रहे हैं बच्चे ने क्या बिगाड़ा था, उसे क्यों मारा। इस घटना से इलाके के लोगों में दहशत का माहौल है। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही आरोपियों को पकड़ने की कोशिश कर रही है।
