दिल्ली के शास्त्री पार्क इलाके में सड़क किनारे सो रहे 5 लोगों को ट्रक ने रौंद दिया। जिसमें से तीन की मौके पर ही मौत हो गई। जानकारी के मुताबिक ये पांचों लोग बेघर थे। सोमवार सुबह तड़के 5 बजे के करीब ये घटना हुई। इस मामले में पुलिस ने बताया कि शास्त्री पार्क के इलाके में बने डिवाइडर पर 5 लोग सो रहे थे। इसी बीच तेज रफ्तार से आ रही ट्रक ने सभी को कुचल दिया। घायलों को पास के जेपीसी अस्पताल में इलाज किया जा रहा है। ट्रक चालक एक्सीडेंट के बाद मौके से फरार हो गया। पुलिस आरोपी को पकड़ने के लिए टीम गठित कर दी है।

दिल्ली पुलिस के अनुसार सीलमपुर से आ रही एक ट्रक अचानक शास्त्री पार्क के पास डिवाइडर से टकरा गया। जिसके वजह से डिवाइडर पर सो रहे पांच लोग इसके चपेट में आ गए। पुलिस मामले की जानकारी मिलते ही घटनास्थल पर पहुंची और सभी घायलों को पास के जेपीसी अस्पताल में भर्ती कराया। जहां डॉक्टरों ने 3 को मृत घोषित कर दिया। बाकी दो घायलों का इलाज जारी है। एक मृतक की पहचान जाकिर के रूप में हुई है। पुलिस अन्य मृतकों और घायलों का नाम और पता लगाने की कोशिश कर रही है। घटना के बाद से ही ट्रक चालक फरार है। 

पुलिस ने दर्ज किया मामला

पुलिस ने मामले को लेकर बीएनएस की धारा 281/106/125A के तहत ट्रक चालक के ऊपर मुकदमा दर्ज किया है। हालांकि अभी वो फरार है। वहीं घायलों की पहचान 35 साल के मोहम्मद और 36 साल के कमलेश के रूप में हुई है।