दिल्ली के प्रगति विहार स्थित सीजीओ कॉम्पलेक्स के ब्लॉक नंबर-14 की इमारत में शनिवार (12 जनवरी, 2019) सुबह अचानक आग लग गई। घटना की जानकारी के बाद वहां अफरा-तफरी मच गई। फौरन आसपास के लोगों ने इस बारे में दमकल विभाग और पुलिस को सूचना दी। इसके बाद मौके पर 15 दमकल की गाड़ियां आग बुझाने के काम में जुटीं। काफी जद्दोजहद के बाद आग पर काबू पाया गया। आग वहां कैसे लगी? अभी इस बारे में पता नहीं लग पाया है, पर अच्छी बात रही कि घटना के दौरान किसी के हताहत या नुकसान की खबर नहीं आई।
सूत्रों के हवाले से रिपोर्ट्स में आशंका जताई गई कि आग वहां शॉर्ट सर्किट के कारण लगी होगी। हालांकि, इस बारे में अभी तक किसी प्रकार का आधिकारिक ऐलान नहीं हुआ। इससे पहले, शुक्रवार को राजधानी के कीर्ति नगर इलाके में भी आग लग गई थी। फर्नीचर मार्केट वाले इलाके के पास हुई घटना में 20 झुग्गियां जलकर राख हो गई थीं। जवाहर झुग्गी कैंप में इसी वजह से लगभग 100 लोग बेघर हो गए थे।

JK के डोडा में आग से 3 मकान, 7 दुकानें खाकः जम्मू और कश्मीर के डोडा जिले में भी शनिवार को एक जगह आग लगने की घटना सामने आई। उस दौरान कम से कम तीन मकान और सात दुकानें जल कर खाक हो गए। पुलिसकर्मियों के मुताबिक, आग कहारा गांव के एक मकान में सुबह करीब साढ़े चार बजे लगी थी। देखते ही देखते इसने आसपास के मकानों और दुकानों को अपनी चपेट में ले लिया। अग्निशमन और आपातकालीन सेवा के कर्मी तत्काल घटनास्थल पर पहुंचे और एक घंटे की मशक्कत के बाद उन्होंने आग पर काबू पाया।

