Dehri Assembly Election Result 2025: डेहरी विधानसभा सीट पर मुख्य मुकाबला लोजपा राम विलास के राजीव रंजन सिंह और राजद के गुड्डू कुमार चंद्रवंंशी के बीच है। पिछली बार इस सीट पर बीजेपी और राजद के बीच बेहद करीबी मुकाबला देखने को मिला था लेकिन इस बार सीट शेयरिंग में यह सीट चिराग पासवान की पार्टी के खाते में आई। सुबह 8 बजे से मतगणना शुरू हो गई है।

क्रम संख्याप्रत्याशीपार्टीवोट
1राजीव रंजन सिंहलोजपा राम विलास
2गुड्डू कुमार चंद्रवंशीराजद

डेहरी विधानसभा चुनाव परिणाम 2020

बिहार विधानसभा चुनाव 2020 में डेहरी सीट पर राजद के फते बहादुर सिंह को 64,567 वोट मिले थे। उन्होंने यहां करीबी मुकाबले में बीजेपी के सत्यनारायण सिंह को महज 464 वोटों से हराया था। सत्य नारायण सिंह को इस चुनाव में 64,103 वोट मिले थे। डेहरी विधानसभा सीट पर तीसरे नंबर पर राष्ट्र सेवा दल के प्रदीप कुमार जोशी रहे, उन्हें 9070 वोट हासिल हुए जबकि चौथे नंबर पर बीएसपी की सोना देवी रहीं, उन्हें 6027 वोटों से संतोष करना पड़ा।

Bihar Election Results Live | Bihar All Seats Election Results Live

क्रम संख्याप्रत्याशीपार्टी वोट
1फते बहादुर सिंहराजद64,567
2सत्यनारायण सिंहबीजेपी64,103
3प्रदीप कुमार जोशीराष्ट्र सेवा दल9070
4सोना देवीबीएसपी6027

डेहरी विधानसभा चुनाव परिणाम 2015

इससे पहले बिहार विधानसभा चुनाव 2015 डेहरी विधानसभा सीट पर राजद के मोहम्मद इलियास हुसैन ने रालोसपा के रिंकू सोनी को हराया। इस चुनाव में राजद के मोहम्मद इलियास हुसैन को  49,402 वोट जबकि रिंकू सोनी को 45,504 वोट प्राप्त हुए। इस चुनाव में तीसरे नंबर पर राष्ट्र सेवा दल के प्रदीप कुमार जोशी रहे, उन्हें 29,541 वोट मिले।

क्रम संख्याप्रत्याशीपार्टीवोट
1मोहम्मद इलियास हुसैनराजद49,402
2रिंकू सोनीरालोसपा45,504
3प्रदीप कुमार जोशीराष्ट्र सेवा दल29,541

डेहरी विधानसभा चुनाव परिणाम 2010

साल 2010 में डेहरी विधानसभा सीट पर हुए चुनाव में निर्दलीय प्रत्याशी ज्योति रश्मी ने राजद के मोहम्मद इलियास हुसैन को हराया। ज्योति रश्मि को इस चुनाव में 43,634 वोट मिले जबकि राजद प्रत्याशी को 33,819 वोटों से संतोष करना पड़ा। इस चुनाव में डेहरी सीट पर बीजेपी के अवधेश नारायण सिंह को सिर्फ 27,508 वोट मिले और वो तीसरे नंबर पर रहे।

क्रम संख्याप्रत्याशीपार्टीवोट
1ज्योति रश्मीनिर्दलीय43,634
2मोहम्मद इलियास हुसैनराजद33,819
3अवधेश नारायण सिंहबीजेपी27,508