High Speed Car Crushed Labourers: उत्तराखंड की राजधानी देहरादून में एक तेज रफ्तार मर्सिडीज कार ने चार मजदूरों की जान ले ली, जबकि दो अन्य लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। यह दर्दनाक हादसा बुधवार रात राजपुर रोड पर साईं मंदिर के पास हुआ, जब सड़क किनारे पैदल जा रहे मजदूरों को एक अनियंत्रित कार ने कुचल दिया। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, कार की गति 120 किलोमीटर प्रति घंटे से अधिक थी और वह मसूरी से देहरादून की ओर आ रही थी। टक्कर इतनी भीषण थी कि मजदूरों को कई मीटर तक घसीटा गया। हादसे के बाद चालक ने गाड़ी नहीं रोकी और एक स्कूटी सवार को टक्कर मारने के बाद मौके से फरार हो गया।

हादसे में जान गंवाने वाले मजदूर यूपी के रहने वाले थे

हादसे में मरने वाले मजदूर निर्माण कार्य में लगे हुए थे और काठबंगला नदी क्षेत्र में रहते थे। पुलिस के अनुसार, मृतकों में से दो की पहचान अयोध्या के मंशाराम (30) और रणजीत (35), बाराबंकी के बालकरन (40) और फैजाबाद के दुर्गेश के रूप में हुई है। सभी मजदूर शिवम नाम के ठेकेदार के साथ काम कर रहे थे। मृतकों के शव उत्तरांचल हॉस्पिटल भेजे गए, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।

इस हादसे में स्कूटी सवार दो अन्य लोग – धनीराम और मोहम्मद शाकिब भी घायल हो गए। दोनों के पैरों में गंभीर चोटें आई हैं, और उन्हें इलाज के लिए उत्तरांचल हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है। डॉक्टरों के मुताबिक, दोनों की हालत स्थिर है, लेकिन अभी उन्हें निगरानी में रखा गया है।

बिहार में भीड़ ने ASI को पीट-पीटकर मार डाला, अररिया में अपराधी को छुड़वाने के लिए कर दिया था पुलिस पर हमला

पुलिस ने बताया कि दुर्घटना में इस्तेमाल की गई मर्सिडीज कार चंडीगढ़ नंबर प्लेट की थी। जांच के दौरान वाहन सहस्त्रधारा इलाके में एक खाली प्लॉट से बरामद किया गया। पुलिस ने वाहन के मालिक की पहचान कर ली है, जो दिल्ली से खरीदी गई थी। इसके अलावा, देहरादून पुलिस की एक टीम दिल्ली और चंडीगढ़ में वाहन मालिक और चालक के बारे में जानकारी जुटाने के लिए भेजी गई है।

देहरादून के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अजय सिंह ने बताया कि पुलिस आसपास के सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाल रही है ताकि आरोपी की पहचान की जा सके। पुलिस को शक है कि चालक नशे की हालत में था या फिर बेहद लापरवाही से गाड़ी चला रहा था। हादसे की खबर सुनते ही मृतकों के परिजनों में मातम छा गया। उनका रो-रोकर बुरा हाल है, और वे दोषी को जल्द से जल्द गिरफ्तार करने की मांग कर रहे हैं। वहीं, स्थानीय लोग तेज रफ्तार वाहनों पर सख्त नियंत्रण लगाने की मांग कर रहे हैं। पुलिस ने आश्वासन दिया है कि आरोपी को जल्द गिरफ्तार कर कड़ी कार्रवाई की जाएगी।