Uttarakhand News: शराब की दुकानों पर तय कीमत से ज्यादा वसूलने और ग्राहकों को ठगने के लगातार आ रहे मामलों के चलते जिला प्रशासन अब एक्शन में आ गया और मोर्चा खुद जिलाधिकारी सविन बंसल ने संभाला। वे दुकानदारों की इस ठगी का पता लगाने के लिए एक शराब की दुकान पर पहुंचे और एक साधारण ग्राहक की तरह उन्होंने लाइन में लगकर शराब खरीदी। उन्हें शराब की बोतल 660 के नियमित प्राइस की अपेक्षा 20 रुपये ज्यादा 680 रुपये में मिली और यहीं से दुकानदार की पोल खुल गई।

जिलाधिकारी की इस पहल का असर देखने को मिला और शराब विक्रेताओं में डर और संभावित एक्शन का खौफ देखने को मिला। डीएम के आदेश के चलते प्रशासन ने ताबड़तोड़ कार्रवाई की और बड़े स्केल पर जिले में छापेमारी करके शराब विक्रेताओं के खिलाफ एक्शन लिया। डीएम की तरह ही अन्य अधिकारियों के रेड मारने पर एक दुकानदार ने 200 रुपये की बीयर की बोतल 210 में दी, जिसके चलते दुकानदार के खिलाफ एक्शन लिया गया।

दुकानदार पर ठोका 50 हजार का जुर्माना

जिस शराब की दुकान पर डीएम सविन बंसल छापा मारने गए थे, वहां 20 रुपये महंगी शराब मिलने पर उन्होंने तुरंत एक्साइज डिपार्टमेंट के अधिकारियों को बुलाया और दुकानदार को को नियमों के उल्लंघन के चलते 50 हजार रुपये का जुर्माना ठोक दिया। बता दें कि डीएम जब शराब खरीदने पहुंचे थे, तो उनके साथ कोई लाव-लश्कर नहीं थे।

दोस्त का बर्थडे सेलिब्रेट कर गुरुग्राम से लौट रहे थे दिल्ली, गाना चेंज करते समय हुआ हादसा, कार के आर-पार हो गई सड़क की रेलिंग

डीएम को लंबे वक्त से शारब की कीमतों में अनियमितता की शिकायतें मिल रही थीं, और अपने साथ भी हुई इस ठगी को लेकर जिलाधिकारी एक्शन में आए। उनके निर्देश पर ही अपर जिलाधिकारी जय भारत सिंह, उप-जिलाधिकारी हर गिरी, उप-जिलाधिकारी शालिनी नेगी ने जनपद में एक साथ कई स्थानों पर रेड मारी। सभी दुकानों में ओवर रेटिंग और अनियमितताएं पाई गईं, जिन पर कार्रवाई की जा रही है।

दुकानों पर दिखी भारी अव्यवस्था

जानकारी के मुताबिक, शराब की दुकानों में न केवल कीमतों को लेकर झोल था, बल्कि दुकान के खुलने और बंद होने का सही समय नहीं लिखा था। शराब की दुकान पर काम करने वाले लोगों के पास कोई भी आईडी नहीं थी। बिलिंग मशीन का उपयोग नहीं किया जा रहा था और सफाई की भी कोई व्यवस्था नहीं थी, जिसके चलते प्रशासन ने सख्त एक्शन लिया।

प्रशासन द्वारा दी गई जानकारी के मुताबिक, अलग-अलग ठिकानों पर मारी गई रेड पर ओल्ड मसूरी रोड स्थित ठेके पर 50000 रुपये, चूना भट्टा की दुकान पर 75000 रुपये, सर्वे चौक पर 75000 रुपये और जाखन के ठेके पर 50000 रुपये का चालान किया गया था।