Bihar News: बिहार के बक्सर जिले में एक अलग ही तरह का मामला सामने आया है। एक गधे की मौत के बाद 55 लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई है। बीबीसी की रिपोर्ट के मुताबिक, पिछले हफ्ते बिजली के खंभे से करंट लगने से एक गधे की मौत हो गई। इसके बाद गांव के लोग नाराज हो गए और उन्होंने पूरा गुस्सा बिजली विभाग के ऑफिस पर निकाल दिया और जमकर हंगामा किया।
केसठ पावर ग्रिड के इंजीनियर ने बताया कि इस हंगामे की वजह से काफी देर तक बिजली की सेवाएं ठप रही। इतना ही नहीं विभाग को कुल 1,46,229 रुपये का नुकसान हुआ है। इसके बाद बिजली विभाग के इंजीनियर ने हंगामा करने वाले 55 लोगों के खिलाफ सरकारी काम में बाधा डालने, सरकारी कर्मचारी के साथ बुरा बर्ताव करने समेत कई धाराओं में केस दर्ज करवा दिया।
क्या है पूरा मामला
यह पूरा का पूरा वाकया बक्सर जिले के केसठ ब्लॉक के रामपुर गांव का है। इस गांव के रहने वाले ददन रजक के पास में चार गधे थे। इन सभी का इस्तेमाल ईटों के भट्ठे में ईंट ढोने के लिए किया जाता था। ददन अपने गधों को लेकर घर पर वापस आ रहे थे। गांव के बीच में एक खंभा पड़ता है। उसी से गधे चिपक गए। इसके तुरंत बाद गांव वालों ने किसी तरह से तीन गधों को तो बचा लिया लेकिन एक गधे की मौत हो गई।
आरोप है कि गधे की मौत हो जाने के बाद में गांव के लोगों ने केसठ पावर ग्रिड पर जाकर खूब हंगामा किया। इतना ही नहीं वहां से काफी गांवों को बिजली सप्लाई की जाती है। उन सभी लोगों ने वह सप्लाई ठप कर दी। काफी देर तक बिजली सप्लाई ठप रही। इसकी वजह से विभाग को काफी नुकसान हुआ। केसठ पावर ग्रिड के जूनियर इंजीनियर ने हंगामा करने वाले 55 लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज करवाई।
स्थानीय लोगों ने बिजली विभाग पर लगाए आरोप
स्थानीय लोगों ने बताया कि बिजली विभाग के अधिकारियों से काफी बार कहा है कि पोल ठीक से काम नहीं कर रहा है। इसमें आए दिनों करंट उतर आता है। एक ही साल में करीब 5 जानवर इसकी चपेट में आ गए और उनकी मौत हो गई। बिजली विभाग इसको जल्दी से सही भी नहीं करता है। यहां पर जन हानि होने की भी आशंका है।
