Dearness Allowance Hike: उत्तर प्रदेश की योगी आदित्यनाथ सरकार ने प्रदेश के सरकारी कर्मचारियों को गुड न्यूज दी है। यूपी सरकार ने राज्य के सरकार कर्मचारियों का DA दो फीसदी बढ़ाने का फैसला लिया है। न्यूज एजेंसी ANI द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार, यूपी सरकार के कर्मचारियों का डीए 53% से बढ़ाकर 55% कर दिया गया है। बढ़े हुए DA को लेकर यह फैसला 1 जनवरी 2025 से लागू किया जाएगा।

महंगाई भत्ता बढ़ाने के बाद क्या बोले सीएम योगी? उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने X पर पोस्ट कर कहा, “राज्य कर्मचारियों के हितों का संरक्षण हमारी शीर्ष प्राथमिकता है। उसी क्रम में आज उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा राज्य कर्मचारियों को 53% की दर से प्रदान किए जा रहे महंगाई भत्ता को दिनांक 01.01.2025 से 55% किए जाने का निर्णय लिया गया है। इस निर्णय से लगभग 16 लाख कर्मचारी लाभान्वित होंगे। आप सभी को हार्दिक बधाई!”

महंगाई भत्ता क्या होता है?

महंगाई भत्ता (Dearness Allowance, DA) कर्मचारियों को उनके वेतन के अलावा महंगाई (inflation rate) के असर को कम करने के लिए दिया जाता है। यह विशेष रूप से सरकारी कर्मचारियों और पेंशनर्स को दिया जाता है। महंगाई भत्ता महंगाई की दर के हिसाब से बढ़ाया जाता है ताकि कर्मचारियों की खरीद क्षमता प्रभावित न हो।

कैसे तय किया जाता है महंगाई भत्ता? – महंगाई भत्ते का निर्धारण आमतौर पर उपभोक्ता मूल्य सूचकांक (CPI) के आधार पर किया जाता है। यह विभिन्न वस्तुओं और सेवाओं की कीमतों में होने वाले बदलाव को दिखाता है। इसका मकसद कर्मचारियों की वास्तविक आय को महंगाई के प्रभाव से बचाना है, ताकि वे अपनी जरूरतों को पूरा कर सकें।