महाराष्ट्र में मुंबई के मलाड में सोमवार की सुबह झाड़ियों में सेटकेस से 20 साल की मॉडल की लाश मिलने से सनसनी फैल गई। मृतका की पहचान मानसी दीक्षित के तौर पर हुई है जो राजस्थान के कोटा की रहनेवाली थी। वह मुंबई में पढ़ाई के साथ-साथ मॉडलिंग भी कर रही थी। इस मामले में बांगुर नगर पुलिस ने 20 साल के एक छात्र मुजम्मिल सईद को गिरफ्तार कर लिया है जिस पर मॉडल की हत्या का आरोप है।

इस मामले में पुलिस का कहना है कि मुजम्मिल और मानसी सोशल मीडिया पर मिले थे। रविवार की दोपहर मानसी मुजम्मिल के अंधेरी स्थित अपार्टमेंट में उससे मिलने गई थी जहां बताया जाता है कि पहले दोनों के बीच पहले किसी बात को लेकर झगड़ा हुआ और गुस्से में मुजम्मिल ने मानसी पर स्टूल से हमला कर दिया। उसके बाद गला दबाकर हत्या कर दी। फिर मुजम्मिल ने मानसी की लाश को सूटकेस में भरा और कैब में अंधेरी से मलाड लाकर उसे माइंडस्पेस के पास की झाड़ियों में फेंककर चला गया।

जोन डीसीपी एसपी निशानदार

इस मामले का खुलासा तब हुआ जब उसी कैब ड्राइवर ने पुलिस को सूटकेस और मुजम्मिल के बारे में सूचना दी जिसकी कार को लाश ठिकाने लगाने के लिए इस्तेमाल किया गया था। कैब ड्राइवर ने पुलिस को बताया कि सूटकेस को झाड़ियों में फेंकने के बाद आरोपी वहां से रिक्शा में फरार हो गया।

पुलिस उस जगह पर पहुंची जहां झाड़ियों में सूटकेस पड़ा था। उसे खोलने पर लड़की की लाश मिली जिसके सिर पर चोट थी और गले में रस्सी लिपटी हुई थी। पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज के जरिए उस चालक को खोज निकाला जिसके रिक्शे से आरोपी फरार हुआ था। आरोपी को गिरफ्तार कर उसके खिलाफ केस दर्ज कर लिया गया है। पुलिस अधिकारियों के मुताबिक, मुजम्मिल ने अपना जुर्म कबूल लिया है। उसे मंगलवार को कोर्ट में पेश किया जाएगा। पीड़िता की लाश को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया है।