राजधानी दिल्ली में खुद के आशियाने का सपना जल्द पूरा हो सकता है। दिल्ली विकास प्राधिकरण (DDA) जल्द ही 32,500 फ्लैट की स्कीम लेकर आ रही है। यह अब तक की सबसे बड़ी स्कीम होगी। इस स्कीम में सभी वर्गों का ध्यान रखा जाएगा। यह फ्लैट दिल्ली में द्वारका, नरेला और लोकनायक पुरम समेत कई स्थानों पर होंगे। डीडीएन जिन फ्लैट की स्कीम लेकर आ रही है उसमें EWS, LIG, MIG, HIG और सुपर HIG के फ्लैट के साथ पेंट हाउस भी शामिल होंगे।

अब तक की सबसे बड़ी स्कीम

डीडीए जिन 32,500 फ्लैट की स्कीम लेकर आ रहा है उनमें से 24 हजार फ्लैट बनकर तैयार हैं। वहीं 8500 फ्लैट जल्द तैयार होने वाले हैं। इस स्कीम में कई फ्लैट ऐसे भी हैं जिनकी पहले ही स्कीम आ चुकी है लेकिन बिके नहीं हैं। यह स्कीम कितनी बड़ी होगी इसका अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि पिछले 10 साल में 57000 फ्लैट की स्कीम लाई गई थी। इतना ही नहीं इन स्कीम में भी 15500 लोगों ने फ्लैट खरीदने के बाद उन्हें सरेंडर कर दिया।

कितनी होगी कीमत

जानकारी के मुताबिक इन फ्लैट की कीमतों की जानकारी स्कीम के बाद ही पता चलेगी लेकिन सूत्रों का कहना है कि ईडब्ल्यूएस फ्लैट के दाम 11 से 14 लाख रुपए, एलआईजी फ्लैट्स की कीमत 14 से 30 लाख रुपए, एमआईजी फ्लैट के दाम 1 करोड़ रुपए, एचआईजी की कीमत की 2.50 करोड़ रुपये और सुपर एचआईजी फ्लैट की कीमत 3 करोड़ रुपए से शुरू हो सकती है।

किस इलाके में होंगे फ्लैट

डीडीए के यह फ्लैट दिल्ली में अलग-अलग लोकेशन पर होंगे। इसमें द्वारका सेक्टर 19बी में ईडब्ल्यूएस कैटेगरी में 700, एमआईजी में 900, सुपर एचआईजी में 170 और पेंट हाउस के 14 फ्लैट्स होंगे। द्वारका सेक्टर 14 में ईडब्ल्यूएस के 1000, एलआईजी में 300 और एमआईजी के 300 से अधिक फ्लैट हैं। इसके अलावा नरेला में ईडब्ल्यूएस के 5000, एमआईजी के 1900 और एचआईजी के 1600 से ज्यादा फ्लैट हो सकते हैं। वहीं लोकनायक पुरम में ईडब्ल्यूएस फ्लैट 200 और एमआईजी में 600 से ज्यादा फ्लैट होंगे।

कैसे होगा आवेदन

इस स्कीम की पूरी जानकारी डीडीए की ऑफिशियल वेबसाइट https://dda.gov.in/ पर मिलेगी। यहीं आप इन स्कीम के लिए आवेदन कर सकेंगे। इस पर फ्लैट की लोकेशन के अलावा उसकी कीमत की पूरी जानकारी मिलेगी। इस स्कीम को पहले आओ पहले पाओ की तर्ज पर लाया जाएगा।