दिल्ली की आम आदमी पार्टी की केजरीवाल सरकार खुद को आम जनता की सरकार बताती है और आम जनता की बुनियादी जरूरतों शिक्षा और स्वास्थ्य को लेकर कई तरह के दावे करती है। हालांकि विपक्ष दिल्ली सरकार के इन दावों पर तमाम तरह के सवाल उठाती रहती है। इस बीच दिल्ली के सरकारी स्कूलों का जायजा लेने जब डीडी न्यूज की टीम एक स्कूल पहुंची तो आरोप है कि शिक्षकों ने उन पर हमला कर दिया और कैमरा तोड़ दिया। शोरगुल सुनकर स्थानीय लोगों के मौके पर पहुंचने के बाद किसी तरह टीम वहां से निकल सकी। इस मामले की रिपोर्ट दर्ज करा दी गई है। पुलिस घटना की जांच कर रही है।

डीडी न्यूज की टीम को दिल्ली सरकार के स्कूलों में अनियमितताओं को लेकर छात्रों की तरफ से कुछ शिकायतें मिली थीं। इन अनियमितताओं की तरफ राज्य सरकार का ध्यान आकृष्ट कराने के लिए डीडी न्यूज की एक टीम बुधवार को भजनपुरा के रघुवर दयाल जनकल्याण स्कूल में गई थी। छात्रों की दिक्कतों और शिकायतों के बारे में सच्चाई जानने तथा स्कूल के प्रधानाचार्य और शिक्षकों से बात करने टीम वहां पहुंची थी।

आरोप है कि स्कूल में टीम के दाखिल होते ही शिक्षकों के एक ग्रुप ने पहले वीडियो जर्नलिस्ट अजय चोपड़ा के साथ बदसलूकी की और फिर उनका कैमरा छीन लिया और जमीन पर पटक-पटक कर तोड़ डाला। एक शिक्षक ने कैमरे से चिप निकालकर उसे नष्ट कर दिया। उसकी रिकॉर्डिंग भी डिलीट कर दी।

इसके बाद रिपोर्टर गिरीश निशाना और लाइटिंग असिस्टेंट आनंद कश्यप को भी पीटा गया। इससे दिल्ली सरकार की स्कूल व्यवस्था पर ही सवालिया निशान लग गया है। जब हमले हो रहे थे, उस समय लाइटिंग असिस्टेंट ने किसी तरह कुछ दृश्य अपने मोबाइल पर रिकॉर्ड कर लिये।

आरोप है कि वीडियो जर्नलिस्ट को कमरे में बंद करने का भी प्रयास किया गया

इस दौरान वीडियो जर्नलिस्ट अजय चोपड़ा को आरोपी शिक्षकों ने कमरे में बंद करने की भी कोशिश की, लेकिन स्थानीय लोगों के पहुंच जाने से वे ऐसा नहीं कर सके। इस पूरे मामले की डीडी न्यूज टीम ने भजनपुरा थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई। पुलिस मामले की जांच कर रही है। स्थानीय लोगों का कहना है कि स्कूल में गुंडागर्दी बढ़ती जा रही है और आए दिन मारपीट की घटनाएं होती हैं।