दिल्ली महिला आयोग (DCW) की अध्यक्ष स्वाति मालीवाल (Swati Maliwal) नरेला इलाके की झुग्गियों के पब्लिक टॉयलेट्स में गंदगी देखकर काफी गुस्सा नजर आईं। उन्होंने एमसीडी अधिकारियों को सप्ताह भर का अल्टीमेटम दिया है। उन्होंने कहा कि है कि अगर सप्ताह भर में झुग्गियों की सफाई नहीं कराई गई तो वह खुद झुग्गियों में आकर कहेंगी और खुद इन टॉयलेट को साफ कराएंगी।
स्वाति मालीवाल ने इसे लेकर अपने ट्विटर हैंडल पर एक वीडियो शेयर भी किया। उन्होंने ट्वीट किया कि “नरेला इलाके में एमसीडी के शौचालयों का हाल देखें… छोटी-छोटी बच्चियां ऐसे शौचालयों में जाने को मजबूर हैं। ये अधिकारी जनता के टैक्स से मोटी तनख़्वाह लेते हैं और जनता को मरने के लिए छोड़ देते हैं। इन सब अधिकारियों को अपने दफ्तर में हाजिरी का नोटिस दिया है, इनकी जवाबदेही तय होगी।”
बता दें कि स्वाति मालीवाल दिल्ली से झुग्गियों में स्थित सार्वजनिक शौचालय की स्थिति का जायजा लेने नरेला इलाके में पहुंची थीं। यहां उन्हें अधिकांश टॉयलेट्स में गंदगी दिखाई दी। कुछ टॉयलेट्स में दरवाजे भी नहीं थे। इसके बाद वह अधिकारियों पर जमकर बरसीं। बुधवार को नरेला स्थित झुग्गियों में पब्लिक टॉयलेटृस का बुरा हाल देखने के बाद एमसीडी अधिकारियों को अपने दफ्तर में तलब कर लिया है। उन्होंने साफ कहा कि पब्लिक टॉयलेट्स में गंदगी पर अब एमसीडी के अधिकारियों की जवाबदेही तय होगी।
