दिल्ली महिला आयोग की अध्यक्ष स्वाति मालीवाल ने गुरुवार रात को दरियागंज इलाके के एक पब्लिक टॉयलेट का औचक निरीक्षण किया। इस दौरान एमसीडी कर्मचारियों की बड़ी लापरवाही देखने को मिली, जिसे लेकर महिला आयोग की अध्यक्ष ने उनकी क्लास लगाई है। निरीक्षण के दौरान एक पब्लिक टॉयलेट में उन्हें एसिड की 50 लीटर की बोतल खुले तौर पर रखी मिली। इसके बाद स्वाति मालीवाल ने कर्मचारियों की कसकर क्लास लगाई और सख्त एक्शन लेने की भी बात कही।
स्वाति मालीवाल ने ट्वीट भी किया
पुलिस को बुलाकर तेजाब जब्त करवाया गया और कहा कि एमसीडी से भी इसका जवाब लिया जाएगा। उन्होंने अपने ट्विटर हैंडल पर घटना का वीडियो भी शेयर किया है। उन्होंने अपने पोस्ट में लिखा, “कल रात दरियागंज में टॉयलेट निरीक्षण में जो पाया उसे देख आप भी स्तब्ध रह जाएंगे। सेंट्रल दिल्ली के टॉयलेट में खुले में 50 लीटर एसिड पड़ा मिला। सोचो कितनी जिंदगीयां बर्बाद हो सकती थीं। पुलिस को बुलाकर तेजाब जब्त करवाया। MCD से इसका जवाब लेंगे और दोषियों पर कार्यवाही होगी।”
दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की दी चेतावनी
वीडियो में नजर आ रहा है कि स्वाति मालीवाल एमसीडी दरियागंज पब्लिक टॉयलेट का निरीक्षण करते हुए कर्मचारियों से पूछती हैं कि यह क्या है, कर्मचारियों ने जवाब दिया कि एसिड है। फिर वह पूछती हैं कि इसमें कितना एसिड है। इस पर कर्मचारियों ने बताया कि करीब 50 लीटर है। इसके बाद स्वाति मालीवाल ने कहा कि यह कितना खतरनाक है, ये पता है । इसके बाद वह मौके पर मौजूद कर्मचारियों से कहती हैं कि इसे नीचे गिरा कर दिखाओ। कर्मचारियों ने कुछ बूंदें फर्श पर डाली तो उसका असर दिखाई देने लगता है और फर्श पर बुलबुले उठने लगते हैं। इस पर महिला आयोग की अध्यक्ष ने कहा कि यह कितना खतरनाक है। इसके बाद उन्होंने पुलिस को बुलाकर उसे सीज करवाया और कहा कि इस लापरवाही का कर्मचारियों को जवाब देना होगा और दोषियों के खिलाफ भी कार्रवाई होगी।
