उत्तर प्रदेश के उन्नाव रेप केस मामले में एक वीडियो सामने आया है। इस वीडियो में रेप पीड़िता लड़की के मृत पिता का बयान है। बता दें कि सोमवार को पीड़िता के पिता की मौत हो गई थी। पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट में इस बात की पुष्टि की गई कि उनकी मौत बुरी तरह से पीटने के कारण हुई। जो वीडिया सामने आया है वो पीड़िता के पिता के मरने से पहले का है। इस वीडियो में गैंगरेप पीड़ित लड़की के पिता ने पिटाई करने वाले सभी आरोपियों का नाम बताया है। लड़की के पिता ने अपने वीडियो बयान में मारने वालों में विधायक कुलदीप सिंह सेंगर के भाई अतुल सिंह और दूसरे साथियों का नाम लिया है। यही नहीं, पीड़ित ने बताया कि कितना बुरी तरह से उसकी पिटाई की गई। वीडियो में पीड़ित साफ कहते नजर आ रहे हैं कि पुलिस के सामने विधायक के भाई अपने 4 गुंडों के साथ मिलकर उन्हें पीटते रहे, लेकिन पुलिस ने अतुल सिंह के गुंडों को नहीं रोका।

हिंदी समाचार चैनल आज तक के मुताबिक पीड़ित ने इस वीडियो में विधायक कुलदीप सिंह सेंगर पर गंभीर आरोप लगाया है। पीड़ित ने बताया है कि कुलदीप सिंह उनकी लड़की पर रेप के मामले मे शांत रहने के लिए दबाव बना रहे थे। लेकिन जब लड़की ने बात नहीं मानी तो फिर विधायक के इशारे पर उनके साथ बेरहमी से मारपीट की गई।

बता दें कि पिछले सप्ताह रेप पीड़िता लड़की ने अपने साथ हुए इस अत्याचार से तंग आकर लखनऊ में योगी आदित्य नाथ के आवास के पास आत्मदाह की कोशिश भी की थी। फिलहाल इस मामले में पुलिस ने आरोपी विधायक के भाई अतुल सिंह और उसके 4 अन्य साथियों को न्यायिक हिरासत में भेज दिया है।

आरोपी विधायक कुलदीप सिंह सेंगर का कहना है कि वो निर्दोष हैं और उन्हें जबरन इस मामले में फंसाया जा रहा है। वहीं कुलदीप सेंगर की पत्नी संगीता सेंगर बुधवार को पुलिस के आला अधिकारियों से मिलकर उनके पति का नार्को टेस्ट कराने की अपील की है। संगीता सेंगर का कहना है कि उनके पति निर्दोष हैं।