महाराष्ट्र में इस्लामिक स्टेट्स (आईएसआईएस) के हमदर्द नौ लोगों को गिरफ्तार करने के मामले में कई बड़े खुलासे हुए हैं। इन लोगों को शिकंजे में लेने वाले महाराष्ट्र के आतंक रोधी दस्ते (एटीएस) के मुताबिक इन सभी ने उम्मत-ए-मुहम्मदिया नाम का संगठन बनाया था। ये अलग-अलग समारोहों में खाद्य और पेय पदार्थों में जहर मिलाकर बड़े नरसंहार को अंजाम देना चाहते थे।
एक शख्स दाउद के दोस्त का बेटाः उल्लेखनीय है कि एटीएस ने यह भी दावा किया है कि गिरफ्तार किए गए लोगों में से एक भारत के मोस्ट वॉन्टेड दाऊद इब्राहिम के करीबी राशिद मालबारी का बेटा है। एटीएस का कहना है कि ये सभी आईएसआईएस के संपर्क में थे। गिरफ्तार किए गए लोगों में लगभग सभी उच्च शिक्षित हैं। प्राप्त जानकारी के मुताबिक इनमें तीन इंजीनियर और एक फार्मासिस्ट है, वहीं एक अभी 11वीं का छात्र है।
जांच टीम ने जब्त की कई अहम चीजेंः एटीएस के मुताबिक इन संदिग्ध आतंकियों के पास से कई तरह के केमिकल की बोतलें जब्त की गई हैं। इसके अलावा इनके पास से छह पेनड्राइव, 24 से ज्यादा फोन, छह लैपटॉप, छह वाई-फाई पॉड्स, दो दर्जन से ज्यादा डीवीडी, सीडी और 12 हार्ड ड्राइव जब्त की गई है। इनकी जांच करने पर कई अहम खुलासे हो सकते हैं।
मंगलवार को हुई थी गिरफ्तारीः इन सभी नौ लोगों को महाराष्ट्र से ही गिरफ्तार किया गया है। इनमें से पांच को ठाणे के मुंब्रा से जबकि चार को औरंगाबाद से गिरफ्तार किया गया है। सभी को मंगलवार को गिरफ्तार किया गया था, जिन्हें बुधवार को कोर्ट में पेश किया गया।