Darbhanga Rural Assembly Election Result 2025: दरभंगा ग्रामीण सीट पर जेडीयू के राजेश कुमार मंडल ने राजद के ललित कुमार यादव को हराया है। यहां से जन सुराज पार्टी ने शोएब अहमद खान को उम्मीदवार बनाया था। दरभंगा ग्रामीण विधानसभा क्षेत्र सामान्य निर्वाचन क्षेत्र है। 

बिहार विधानसभा चुनाव में एनडीए ने 202 सीटें जीती हैं, जबकि महागठबंधन को सिर्फ 35 सीटें मिली हैं। 

Bihar Assembly Election Results LIVE

पार्टी का नामउम्मीदवार का नामचुनाव परिणाममिले वोट
जेडीयूराजेश कुमार मंडलजीत80624 
राजदललित कुमार यादवहार62232 
जन सुराज पार्टीशोएब अहमद खानहार3814 

इस सीट पर 2000 से लगातार छह चुनावों में आरजेडी ने जीत दर्ज की है। 2010 से लेकर अब तक ललित कुमार यादव तीन बार लगातार यहां से चुनाव जीते हैं।

इस विधानसभा सीट में मनीगाछी प्रखंड तथा दरभंगा ब्लॉक की 17 ग्राम पंचायत आती हैं। दरभंगा को मिथिला की सांस्कृतिक और ऐतिहासिक राजधानी माना जाता है।

दरभंगा ग्रामीण विधानसभा क्षेत्र को 1977 में बनाया गया था और शुरुआत में यह अनुसूचित जाति (SC) के लिए आरक्षित था लेकिन 2008 में परिसीमन आयोग की सिफारिशों के बाद इस सीट को सामान्य कर दिया गया।

2020 में रहा था नजदीकी मुकाबला

2020 के विधानसभा चुनाव में आरजेडी और जेडीयू के बीच इस सीट पर कांटे की टक्कर रही थी। आरजेडी के ललित कुमार यादव को 64,929 वोट मिले जबकि जेडीयू के फराज फातमी को 62,788। इस वजह से चुनाव प्रचार के दौरान यहां दिलचस्प मुकाबला देखने को मिला। दरभंगा ग्रामीण विधानसभा क्षेत्र में लगभग 21% अनुसूचित जाति के और 22% मुस्लिम मतदाता हैं।

दरभंंगा ग्रामीण सीट पर पिछले दो विधानसभा चुनाव के नतीजे

साल कौन जीता कौन हारा
2015ललित कुमार यादवनौशाद अहमद
2020ललित कुमार यादवफराज फातमी