Darbhanga News: बिहार में एक पटना के बाद दरभंगा में मेट्रो की सौगात मिल गई है। इसके साथ ही दरभंगा मेट्रो का रूट भी सामने आ गया है। दरभंगा मेट्रो के शुरुआती फेज में दो कॉरिडोर के तहत निर्माण किया जाएगा। इसको लेकर वहां के जनप्रतिनिधियों ने सुझाव के तौर पर बताया है कि मेट्रो रूट एयरपोर्ट से लेकर एम्स तक होना चाहिए। साथ ही डीएमसीएच, तारामंडल, समाहरणालय, आईटी पार्क को स्टेशन बनाने का प्रस्ताव दिया गया है। 

बीते मंगलवार को दरभंगा नगर निगम के सभागार में राइट्स कंपनी के संयुक्त महाप्रबंधक ने मेट्रो लाइन की रूपरेखा सबके सामने प्रस्तुत किया। इन मीटिंग में दरभंगा के सांसद गोपाल जी ठाकुर, मेयर अंजुम आरा, डीएम राजीव रौशन के साथ स्थानीय विधायक संजय सरावगी समेत कई जनप्रतिनिधि मौजूद रहे।

दिन भर की बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें-

दरभंगा मेयर अंजुम आरा के अध्यक्षता में हुई बैठक के दौरान दो मेट्रो कॉरिडोर के तहत रूट बनाने की बात सामने आई। पहला कॉरिडोर दरभंगा एयरपोर्ट से डीएमसीएच तक होगी। यह मेट्रो लाइन दरभंगा जंक्शन होकर जाएगी। वहीं दूसरा कॉरिडोर भवानीपुर सकरी से पॉलिटेक्निक कॉलेज तक बनाया जाएगा।

मेट्रो रूट को लेकर विधायक-डीएम ने जताई आपत्ति

मेट्रो रूट के सर्वे रिपोर्ट को देखकर बैठक में मौजूद विधायक संजय सरावगी ने आपत्ति जताई। सरावगी ने कॉरिडोर को एयरपोर्ट से शिवधारा, चक्का, शोभन, एम्स होते हुए समाहरणालय से डीएमसीएच तक बनाने की बात कही। हालांकि मीटिंग में मौजूद दरभंगा के सांसद गोपाल जी ठाकुर ने बताया कि यह एनडीए सरकार की बड़ी उपलब्धि है। इसको लेकर राजनीति नहीं होनी चाहिए। जबकि डीएम राजीव रौशन ने मेट्रो कॉरिडोर के रूट में बदलाव करने की आवश्यकता बताई।

लॉरेंस बिश्नोई गैंग से मिल रही धमकियों के बीच ऐसा क्यों बोले पप्पू यादव

वहीं दरभंगा मेट्रो की बात करें तो इसके बनने से शहर में होने वाली ट्रैफिक समस्या से निजात मिलेगा। जबकि दरभंगा के विकास में भी तेजी आएगी। इसके साथ ही एयरपोर्ट से लहेरियासराय जाने में लगने वाला समय बचेगा।