Darbhanga Assembly Election Result 2025: दरभंगा विधानसभा सीट पर बीजेपी के संजय सरावगी, विकासशील इंसान पार्टी के उमेश सहनी, बहुजन समाज पार्टी के दुर्गा नंदा महावीर नायक, जन सुराज पार्टी के राकेश कुमार मिश्रा, मिथिलावादी पार्टी के अभिषेक कुमार झा सहित तमाम अन्य राजनीतिक दलों के नेता और निर्दलीय उम्मीदवार चुनाव मैदान में ताल ठोक रहे हैं। वोटों की गिनती शुरू हो चुकी है। शुरुआती रुझानों में बीजेपी के संजय सरावगी आगे चल रहे हैं।

Bihar Assembly Election Results LIVE

पार्टी का नामउम्मीदवार का नाम
बीजेपीसंजय सरावगी
विकासशील इंसान पार्टीउमेश सहनी
बहुजन समाज पार्टीदुर्गा नंदा महावीर नायक
जन सुराज पार्टीराकेश कुमार मिश्रा

बिहार में 6 और 11 नवंबर को दो चरणों में वोटिंग हुई थी।

दरभंगा विधानसभा सीट में दरभंगा नगर निगम, दरभंगा सामुदायिक विकास खंड के कबीर चक, कंसी, रानीपुर, सारा महमद, शीशो पूर्व, शीशो पश्चिम, बसुदेवपुर, सहबाजपुर की ग्राम पंचायतें आती हैं।

दरभंगा को अपनी समृद्ध और वैभवशाली परंपराओं के कारण बिहार की सांस्कृतिक राजधानी के रूप में पहचाना जाता है। दरभंगा में मछली, आम और मखाने का व्यापार बड़े पैमाने पर होता है।

संजय सरावगी लगातार पांच बार जीते

दरभंगा के राजनीतिक इतिहास की बात करें तो 1995 के बाद से यहां बीजेपी काफी मजबूत रही है। सिर्फ 2000 के विधानसभा चुनाव में आरजेडी को यहां नजदीकी मुकाबले में जीत मिली थी। मौजूदा विधायक संजय सरावगी लगातार पांच चुनावों में बीजेपी के टिकट पर यहां से जीत दर्ज कर चुके हैं। दरभंगा में लगभग 12% दलित और 23% मुस्लिम मतदाता हैं।

दरभंगा में पिछले दो विधानसभा चुनाव का परिणाम

साल कौन जीता कौन हारा
2015संजय सरावगीओम प्रकाश खेरिया
2020संजय सरावगीअमर नाथ गामी