केरल की राजधानी तिरुवनंतपुरम (Kerala Capital) से एक ऐसा वीडियो सामने आया है जिसे देखकर ही पसीने छूट जाएंगे। दरअसल यहां एक अजगर ने एक शख्स को इस तरह से जकड़ लिया कि जान आफत में आ गई। काफी देर मशक्कत करने के बाद कहीं जाकर अजगर की जकड़न से उक्त शख्स को आजाद कराया जा सका। इस रेस्क्यू ऑपरेशन में गांव वालों को भी पसीना आ गया। बाद में अजगर को वन विभाग को सौंप दिया गया, जिसने फिर इसे जंगल में छोड़ दिया।

अजगर की ताकत से बेबस हुआ शख्सः एएनआई पर सामने आए इस वीडियो में देखा जा सकता है कि किस तरह से उक्त शख्स खुद को छुड़ाने के लिए जद्दोजहद कर रहा है लेकिन अजगर की ताकत के आगे वह बेबस हो गया। फिर अन्य लोगों ने उसे बचाने के लिए जोर लगाया। बताया जा रहा है कि जो शख्स अजगर की चपेट में आया वह खुद सांप पकड़ने का ही काम करता है।

पीछा छुड़ाकर बोरी में भर दियाः रिपोर्ट्स के मुताबिक गांव वालों ने अजगर से पीछा छुड़ाकर उसे बोरी में कैद कर लिया। इस दौरान वहां ग्रामीणों का हुजूम जुट गया, हर कोई इस घटनाक्रम को देखकर डर गया था। बीते दिनों जलपाईगुड़ी में भी ऐसा ही मामला सामने आया था। वहां एक फॉरेस्ट रेंजर सेल्फी लेने के चक्कर में अजगर की चपेट में आ गया था।

अजगर के आगे फॉरेस्ट रेंजर भी बेबसः यहां पहले फॉरेस्ट रेंजर ने अजगर को पकड़ा लेकिन थोड़ी ही देर में अजगर हावी हो गया और उसने रेंजर की गर्दन जकड़ ली। खासी मशक्कत के बाद अजगर से पीछा छुड़ाया जा सका था। यह घटना जलपाईगुड़ी के साहिबबारी गांव की थी। अजगर एक बेहद खतरनाक प्राणी होता है। कई बार यह अपने से आकार में कई गुना बड़े प्राणियों को पूरा निगल जाता है। इसके कई वीडियो भी सामने आ चुके हैं।