Rajasthan News: राजस्थान में सीकर जिले के एक दलित युवक ने दो लोगों पर कुकर्म, मारपीट और जातिसूचक गाली देकर उसके ऊपर पेशाब करने का आरोप लगाया है। 16 अप्रैल को पीड़ित ने मामला दर्ज करवाया है। वहीं यह घटना आठ अप्रैल की बताई जा रही है। इसमें शिकायतकर्ता ने बताया कि उसे इतना समय इसलिए लगा क्योंकि वह डर गया था और क्योंकि दोनों ने अपनी हरकतों का वीडियो भी रिकॉर्ड कर लिया था। हालांकि, पुलिस का दावा है कि बाद में एक गवाह ने लड़के पर पेशाब किए जाने या वीडियो रिकॉर्ड किए जाने की जानकारी से इनकार किया।

मामले की जांच कर रहे डीएसपी अरविंद कुमार ने कहा, ‘उन्होंने यह भी कहा कि लड़के ने उन्हें अप्राकृतिक यौन संबंध के बारे में नहीं बताया था, बल्कि केवल मारपीट के बारे में बताया था।’ एफआईआर के मुताबिक, घटना के समय दलित व्यक्ति का परिवार एक शादी में गया हुआ था। जब डीजे शादी के घर के पास आया, तो मैं भी उसे देखने के लिए अपने घर से निकल गया। रास्ते में मुझे आरोपियों ने रोका और मुझे किसी काम से बस स्टेशन चलने के लिए कहा।

मुझे जातिसूचक गालियां दीं – युवक

शिकायतकर्ता ने आरोप लगाया, ‘वे लोग मुझे गांव के बाहर एक सुनसान जगह पर ले गए और मुझे गाली-गलौज करने लगे और जातिसूचक गालियां देने लगे। उन्होंने कहा कि वे मेरे पिता को मारना चाहते थे, लेकिन वे देश से बाहर हैं, इसलिए अब तुम्हारी बारी है पीटने की। उन्होंने मुझे लात-घूंसे मारना शुरू कर दिया और मुझे डंडे से भी मारा।’ इसके बाद दोनों ने कथित तौर पर उससे अपने कपड़े उतारने को कहा।

मीणा की बगावत से राजस्थान गरम

शिकायतकर्ता ने आरोप लगाया, ‘इसके बाद उन्होंने मेरे साथ अप्राकृतिक यौन संबंध बनाए और मुझ पर पेशाब भी किया, जिसका उन्होंने वीडियो भी बनाया। उन्होंने मुझे शराब की बोतल से भी मारा। आरोपियों में से एक ने मेरी पीठ, हाथ, पेट और गुप्तांगों पर डंडे से वार किया।’ एफआईआर में दावा किया गया है कि दो अन्य लोगों ने दोनों को उसके साथ मारपीट करते हुए देखा और बीच-बचाव करने की कोशिश की, लेकिन आरोपियों ने उन्हें भी गाली देना शुरू कर दिया। कथित तौर पर दोनों ने उसे तब छोड़ा जब वह अधमरा था, लेकिन जाते समय घोषणा की कि अगर उसने इस घटना के बारे में किसी को बताया तो वे उसे और उसके परिवार को मार देंगे।

पुलिस ने बीएनएस के तहत दर्ज किया केस

19 साल के युवक के एफआईआर में कहा, ‘उन्होंने मुझे अगले दिन भी बुलाया और कहा कि अगर मैंने किसी को इसके बारे में बताया तो वे मेरे वीडियो इंटरनेट पर वायरल कर देंगे। हालांकि, जब मुझे पेशाब करने और शौच करने में परेशानी हुई तो मैंने अपने परिवार को बताया कि क्या हुआ था। वे दोनों ही अपराधी प्रवृत्ति के हैं इसलिए मैं अपने परिवार के साथ यह एफआईआर दर्ज करा रहा हूं।’ पुलिस ने बीएनएस के तहत एफआईआर दर्ज की है। इसमें कई धाराएं शामिल हैं। डीएसपी अरविंद कुमार ने कहा कि जांच जारी है और फोरेंसिक और मेडिकल रिपोर्ट से चीजें साफ हो जाएंगी।

कांग्रेस ने बीजेपी पर बोला हमला

डीएसपी ने कहा, ‘लड़का दोनों आरोपियों को जानता है और वह उसी गांव में रहते हैं। उसने दावा किया है कि उसके साथ करीब ढाई घंटे तक मारपीट की गई। लेकिन हर कुछ मिनट में उस जगह से वाहन गुजरते हैं। रात का समय था, लेकिन 24 घंटे वाहन गुजरते रहे।’ इन सभी आरोपों के बीच कांग्रेस ने प्रदेश की सरकार पर हमला बोला है। कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा ने कहा, ‘बीजेपी का ‘सबका साथ’ का नारा दलितों के लिए चुनावी जुमला मात्र है, हकीकत में बीजेपी के राज में दलितों को सिर्फ अपमान, उत्पीड़न और अन्याय ही मिलता है। राजस्थान में दलितों पर अत्याचारों की लिस्ट लगातार बढ़ती जा रही है। बीजेपी के राज में राजस्थान में कानून व्यवस्था की स्थिति इतनी खराब हो गई है कि कमजोर तबके की आवाजें अब सत्ता के गलियारों तक नहीं पहुंच पा रही हैं।’ शौहर ने बीवी का गला घोंटकर घर में फेंक दिया