केरल के वारकला के अयानथी में एक 19 साल की दलित छात्रा के साथ गैंग रेप की घटना सामने आई है। शिकायत के अनुसार लड़की बीएससी नर्सिंग की छात्रा है और ऑटोरिक्शा से कहीं जा रही थी। ऑटोरिक्शा चालक को वो जानती थी। रास्ते में ऑटोरिक्शे चालक ने अपने दो और दोस्त ऑटो में बैठा लिए और सुनसान जगह पर ले जाकर तीनों ने उसके साथ रेप की घटना को अंजाम दिया। रेप के बाद वहां से गुजर रहे कुछ लोगों ने उसकी आवाज सुनकर उसकी मदद की।

पीड़ित लड़की को तिरुवनन्तपुरम मेडिकल कॉलेज में भर्ती करा दिया गया है। लड़की अभी सदमें में है। इस घटना से कुछ दिन पहले केरल के एर्नाकुलम जिले में एक दलित लॉ छात्रा की रेप करने के बाद हत्या कर दी गई थी। इस मामले में पुलिस ने बुधवार को कहा है कि लड़की के द्वारा दी गई जानकारी के आधार पर तीन आरोपियों के खिलाफ शिकायत दर्ज कर ली गई है। आगे की जांच चल रही है।