उत्तर प्रदेश के गोंडा ज़िले में चोरी के आरोप में एक 35 वर्षीय दलित व्यक्ति की गिरफ्तारी हुई थी। इसके बाद पुलिस हिरासत में उसकी मौत हो गई। इस मामले में रेलवे सुरक्षा बल (RPF) के तीन जवानों पर हत्या का मामला दर्ज किया गया है। उसके परिवार ने हिरासत में यातना का आरोप लगाया है। अधिकारियों ने बताया कि पीड़ित संजय कुमार सोनकर को मंगलवार सुबह बरुआ चक रेलवे स्टेशन पर खड़ी एक मालगाड़ी से तेल चोरी के सिलसिले में उसके घर से उठाया गया था। बाद में आरपीएफ के जवान सोनकर को सरकारी मेडिकल कॉलेज ले गए, जहां पहुंचने पर उसे मृत घोषित कर दिया गया।
तीनों जवानों पर हत्या का मामला दर्ज
आरपीएफ के वरिष्ठ कमांडेंट चंद्र मोहन मिश्रा ने द इंडियन एक्सप्रेस को बताया कि तीनों जवानों (सब-इंस्पेक्टर सुरेंद्र कुमार, करण सिंह यादव और कांस्टेबल अमित कुमार यादव) को निलंबित कर दिया गया है और हिरासत में मौत के आरोपों की विभागीय जांच शुरू कर दी गई है। गोंडा सिटी कोतवाली थाने के इंस्पेक्टर (अपराध) सभाजीत सिंह ने पुष्टि की कि तीनों के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज किया गया है।
पीड़ित के भाई राजू सोनकर ने शिकायत दर्ज कराई थी कि आरपीएफ के जवान संजय को उसके घर से ले गए और हिरासत में उसे प्रताड़ित किया। बाद में परिवार को पता चला कि संजय की मौत हो गई है और उसका शव अस्पताल में है। सभाजीत सिंह ने बताया कि डॉक्टर द्वारा दी गई प्रारंभिक मेडिकल रिपोर्ट के अनुसार संजय को अस्पताल मृत अवस्था में लाया गया था।
सुप्रीम कोर्ट से सपा नेता अब्दुल्ला आजम खान को बड़ा झटका, फर्जी पासपोर्ट से जुड़ा है मामला
चोरी के मामले की जानकारी देते हुए मोहन मिश्रा ने द इंडियन एक्सप्रेस को बताया कि गोंडा आरपीएफ चौकी ने बरुआ चक रेलवे स्टेशन पर खड़ी एक मालगाड़ी से तेल की खेप चोरी होने के बाद तीन संदिग्धों के खिलाफ रेलवे संपत्ति अवैध कब्जा अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया था। उन्होंने बताया कि जांच के दौरान, आरपीएफ टीम को एक वीडियो मिला जिसमें तीन लोग ट्रेन से तेल चुराते और पास के एक गन्ने के खेत में छिपते हुए दिखाई दे रहे थे।
पुलिस ने की थी कार्रवाई
चंद्र मोहन मिश्रा ने बताया कि सुरागों के आधार पर आरपीएफ टीम ने एक संदिग्ध को पकड़ लिया जिसने संजय का नाम बताया। उन्होंने बताया कि बाद में कर्मियों ने संजय को पकड़ लिया और उसी दिन उसके पास से तेल बरामद कर लिया गया। चंद्र मोहन मिश्रा ने दावा किया कि जब बरामदगी की प्रक्रिया चल रही थी, तभी आरोपी की हालत बिगड़ गई और उसे अस्पताल ले जाया गया जहाँ उसकी मौत हो गई। चंद्र मोहन मिश्रा ने बताया कि तीनों पुलिसकर्मियों को आरपीएफ लाइंस भेज दिया गया है और पुलिस जांच के निष्कर्षों के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।
