उत्तर प्रदेश के बलिया में बीजेपी के एक कार्यकर्ता पर दलित समुदाय के इंजीनियर की पिटाई का आरोप लगा है। इसका वीडियो भी वायरल हुआ है। वायरल वीडियो में बीजेपी कार्यकर्ता मुन्ना बहादुर सिंह बिजली विभाग के कार्यालय के अंदर इंजीनियर के साथ मारपीट करते हुए दिखाई दे रहे हैं।

इंजीनियर का नाम लाल सिंह है। पुलिस ने इस मामले में मुन्ना बहादुर सिंह के खिलाफ मारपीट, अभद्र भाषा का इस्तेमाल करने और सरकारी काम में बाधा डालने का मुकदमा दर्ज किया है।

यूपी एसटीएफ ने आजमगढ़ में मार गिराया इनामी बदमाश, कई सालों से था फरार

इंजीनियर ने क्या बताया?

घटना के बारे में इंजीनियर ने बताया कि दो दर्जन लोग उनके दफ्तर में घुस आए और बिना कोई कारण बताए चिल्लाने लगा। इनमें मुन्ना बहादुर सिंह भी शामिल था, जिसने मेरी पिटाई की और जानलेवा हमला किया, तोड़फोड़ की।

इस मामले में बलिया के ASP कृपाशंकर सिंह ने कहा है कि मुन्ना बहादुर सिंह और उनके साथियों के द्वारा मारपीट की गई और इस संबंध में प्राप्त तहरीर के आधार पर उचित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया है और आगे की कार्रवाई की जा रही है।

ASP ने बताया कि अभियुक्तोंं की गिरफ्तारी के लिए पुलिस ने टीम बना दी है।

बांग्लादेशियों के लिए बनाते थे फर्जी आधार कार्ड, यूपी ATS ने 10 को किया गिरफ्तार