दलितों को कांगे्रस की रीढ़ की हड्डी बताते हुए पंजाब विधानसभा में विपक्ष के नेता चरनजीत सिंह चन्नी ने बुधवार को यहां कहा कि वह सदन में प्रदेश की जनविरोधी और किसान विरोधी शिअद भाजपा गठबंधन सरकार से सूबे के आर्थिक स्थिति पर श्वेत पत्र लाने की मांग करेंगे।
सूफी गायक और हाल ही में सत्तारूढ़ शिरोमणि अकाली दल को अलविदा कह कर कांग्रेस का हाथ थामने वाले हंस राज हंस का स्वागत करने जालंधर आए विपक्ष के नेता चरनजीत सिंह चन्नी ने बुधवार को यहां संवाददाताओं से बातचीत में कहा, ‘दलित समुदाय कांग्रेस की रीढ़ की हड्डी है और हंस के पार्टी में शामिल होने से प्रदेश में पार्टी और मजबूत होगी।’
चन्नी ने कहा, ‘मौजूदा गठबंधन सरकार ने दलितों के साथ हमेशा भेदभाव किया है। कांग्रेस ही एक ऐसी पार्टी है जो दलित समुदाय के लोगों को न केवल पंजाब में बल्कि पूरे मुल्क में सामाजिक और आर्थिक तौर पर समाज में सही नुमाइंदगी दे सकती है। कांग्रेस की नीति हमेशा से समता की रही है।’ उन्होंने प्रदेश की गठबंधन अकाली भाजपा सरकार को जनविरोधी और किसान विरोधी करार देते हुए कहा, ‘राज्य की मौजूदा सरकार हर मोर्चे पर विफल साबित हुई है ।
यह सरकार न तो अपने वादों पर खरी उतरी है और न ही काम करने में सही साबित हुई है। इस सरकार ने प्रदेश को खूब लूटा है और राज्य की आर्थिक हालत बदतर हो चुकी है।’ कांग्रेस नेता ने कहा, ‘आगामी विधानसभा सत्र में वह आर्थिक तौर पर पूरी तरह विफल हो चुकी इस सरकार से राज्य की वित्तीय स्थिति पर श्वेत पत्र लाने की मांग करेंगे।’
चन्नी ने कहा, ‘प्रदेश पर कर्ज बढ़ कर सवा लाख करोड़ से अधिक हो गया है। इसको कैसे चुकाएंगे, इस बारे में सरकार कुछ नहीं कर रही है। मैचिंग ग्रांट्स के लिए सरकार के पास पैसे नहीं है और जो पैसे केंद्र से आते हैं उसे मुख्यमंत्री संगत दर्शन में बर्बाद कर देते हैं।’ उन्होंने कहा, ‘सरकार ने वादा किया था कि वह बेरोजगारों को नौकरी देगी। पंजाब में बेरोजगारों की संख्या अब तक 50 लाख से अधिक हो गई है।