चंडीगढ़ में एक ट्रैफिक पुलिस कर्मी का अनोखा अंदाज सामने आया है। सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे इस वीडियो में पुलिसकर्मी पंजाबी सिंगर दलेर मेहंदी के चर्चित गाने (Daler Mehndi Songs) ‘बोलो ता रा रा रा’ (Bolo Ta Ra Ra Ra) की मदद से लोगों को सही पार्किंग के लिए प्रेरित कर रहा है। खास बात यह है कि इस वीडियो को खुद दलेर मेहंदी ने ट्वीट किया है। उन्होंने ट्रैफिक रूल्स के प्रति जागरूकता में अपने गाने के इस्तेमाल को लेकर खुशी भी जताई।
‘बोलो ता रा रा रा गड्डी नू क्रेन ले गई’: यह पुलिसकर्मी गाने के जरिये कारों को सही जगह पार्क करने और ऐसा न करने से पर क्रेन से उठाए जाने की चेतावनी दे रहा है। पुलिसकर्मी गा रहा है, ‘बोलो ता रा रा रा गड्डी नू क्रेन ले गई।’ दलेर ने इस कदम पर खुशी जाहिर की और पुलिसकर्मी को धन्यवाद भी दिया। उन्होंने ट्विटर पर लिखा, ‘मुझे खुशी है कि मेरे म्यूजिक का इस्तेमाल ट्रैफिक रूल्स फॉलो करने के लिए प्रेरित करने में हो रहा है।’ इसके साथ ही उन्होंने यह भी लिखा- ‘हैप्पीनेस का मतलब दलेर मेहंदी, सेलिब्रेशन का मतलब दलेर मेहंदी। आपके प्यार और समर्थन के लिए शुक्रिया।’
I am glad that my music is used by Traffic police to inspire people to follow rules.
Happiness Means Daler Mehndi
Celebration Means Daler Mehndi
Thank you for your love and Support#DalerMehndi #BoloTaRaRaRa @trafficchd @ssptfcchd pic.twitter.com/1fUZMmCNkt— Daler Mehndi (@dalermehndi) October 17, 2019
दलेर ने वीडियो के साथ लिखा ये ट्वीटः दलेर के प्रशंसक भी वीडियो देखकर खासे खुश नजर आए। एक ट्विटर यूजर ने लिखा, ‘बोलो ता रा रा, यह ट्रिक आपके म्यूजिक से काम आ रही है।’ वहीं एक शख्स ने इसे बेहतरीन बताया। इस वीडियो को चंडीगढ़ ट्रैफिक पुलिस ने भी रि-ट्वीट किया। दलेर हाल ही में सारेगामापा सिंगिंग सुपरस्टार (Sa Re Ga Ma Pa Singing Superstar) में जज की भूमिका में नजर आए थे।
Hindi News Today, 21 October 2019 LIVE Updates: देश-दुनिया की तमाम अहम खबरों के लिए क्लिक करें
हाल ही में दलेर ने लिखा था, ‘मेंटरिंग और जजिंग सोसायटी को वो प्यार और प्रशंसा वापस देने का तरीका है जो लगातार मुझे मिल रहा है। यह मेरा नैतिक कर्तव्य है। अगर मेरे गुरुओं ने मुझे नहीं सिखाया होता तो मैं आज जो हूं वह नहीं होता।’ दलेर ने अपने करियर में कई हिट गाने दिए हैं जिनमें हो जाएगी बल्ले बल्ले (Ho Jayegi Balle Balle) और हर तरफ तेरा जलवा (Har Taraf Tera Jalwa) भी शामिल हैं।