भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) के मुताबिक 12 जून की रात या 13 जून की सुबह में गुजरात के तट पर एक भीषण चक्रवाती तूफान ‘वायु’ के दस्तक देने की संभावना है। इस दौरान हवा की गति 110-120 किमी प्रति घंटा से 135 किमी प्रति घंटा रह सकती है। बताया जा रहा है कि इस तूफान के बुधवार तक गंभीर चक्रवाती तूफान के रूप में तब्दील होने की संभावना है। फिलहाल यह ‘वायु’ यह उत्तर-पश्चिम की तरफ से गुजरात की ओर तेजी से बढ़ रहा है। 650 किलोमीटर ‘वायु’ के खतरे को देखते हुए प्रशासन अलर्ट मोड पर आ गया है। जिसके लिए सेना और एनडीआरएफ की टीमें तैयार हैं। तूफान के साथ ही भारी बारिश का भी अनुमान जताया गया है।
गुजरात में दस्तक देगा ‘वायु’: मौसम विभाग के अनुसार लक्ष्यद्वीप द्वीप समूह के पास अरब सागर से उठने वाला चक्रवाती तूफान ‘वायु’ की गति गुजरात के तट पर टकराते वक्त 75 किलोमीटर से लेकर 135 किलोमीटर प्रति घंटा रह सकती है। एक अनुमान के मुताबिक वायु 13 जून की सुबह पोरबंदर और महुआ के बीच वेरावल और दीव के बीच समुद्र तट को पार करेगा। मौसम विभाग ने चक्रवात वायु पर एक ऑरेंज अलर्ट जारी किया है।
National Hindi News, 11 June 2019 LIVE Updates: देश-दुनिया की हर खबर पढ़ने के लिए यहां करें क्लिक
प्रशासन अलर्ट: मौसम विभाग की चेतावनी के बाद सरकार ने एक उच्च-स्तरीय बैठक बुलाई जिसमें उसने NDRF (राष्ट्रीय आपदा प्रतिक्रिया बल) की 15 टीमों को तुरंत तैनात करने का निर्णय लिया। अतिरिक्त मुख्य सचिव, राजस्व, पंकज कुमार ने मीडिया से कहा, “हमने तटीय गुजरात के सभी जिला कलेक्टरों को चक्रवात की संभावना को ध्यान में रखते हुए तत्काल कदम उठाने के लिए सतर्क रहने का निर्देश दिया है।” इसके अलावा, सभी रक्षा बलों की एक बैठक बुलाई गई है। सौराष्ट्र और कच्छ के तटीय क्षेत्रों में NDRF की 15 टीमों को तैनात करने का फैसला किया गया है। साथ ही सेना, नौसेना, वायु सेना और तटरक्षक बल को भी तैयार रहने के लिए कहा गया है। मछुआरों को समुद्र तट पर नहीं जाने का निर्देश दिया गया है।
कौन से इलाके हो सकते हैं प्रभावित: चक्रवाती तूफान ‘वायु’ 12-13 जून को गुजरात के सौराष्ट्र तट पर दस्तक दे सकता है। इससे अहमदाबाद, गांधीनगर और राजकोट समेत तटवर्ती इलाके वेरावल, भुज और सूरत पर असर होगा। इस दौरान तेज हवाओं के साथ बारिश की संभावना है।
