Cyclone Fani : चक्रवाती तूफान ‘फानी’ से आंध्र प्रदेश से ओडिशा और पश्चिम बंगाल तक हालात असामान्य हैं। इसके मद्देनजर सभी सुरक्षा बलों को हाई अलर्ट पर रखा गया है। साथ ही तटीय क्षेत्रों के आस-पास रहने वाले लोगों को सुरक्षित स्थान पर पहुंचाया जा रहा है। बता दें फानी तूफान को बेहद खतरनाक तूफान माना जा रहा है। लेकिन संयुक्त तूफान चेतावनी केंद्र द्वारा जारी रिपोर्ट के मुताबिक साल 1999 में इसी इलाके में भयानक तूफान आया था। उस तूफान की वजह से ओडिशा में 10 हजार लोगों को अपनी जान गंवानी पड़ी थी। यही नहीं ओडिशा की पूरी अर्थव्यवस्था तहस-नहस हो गई थी।

किए जा रहे इंतजामः बता दें फानी तूफान से निपटने के लिए लाउड स्पीकर की मदद से लोगों को सुरक्षित स्थान पर पहुंचने के लिए कहा जा रहा है। आधिकारिक सूत्रों के मुताबिक नौ सेना, वायुसेना और तटरक्षक बलों की तैनाती की गई है। वहीं राष्ट्रीय आपदा मोचन बल (एनडीआरएफ), ओडिशा आपदा त्वरित कार्रवाई बल (ओडीआरएएफ) को ओडिशा के संवेदनशील इलाकों में तैनात किया गया है। इसके अलावा ओडिशा और उसके आसपास के राज्यों को भी हाई अलर्ट पर रखा गया है। मौसम विभाग की जानकारी के मुताबिक तूफान के साथ-साथ भारी बारिश की भी आशंका जताई जा रही है। बताया जा रहा है कि तूफान के दौरान समुद्र में डेढ़ मीटर ऊंची लहरें उठ सकती हैं।

National Hindi News, 03 May 2019 LIVE Updates: दिनभर की बड़ी खबरों के लिए क्लिक करें

इन राज्यों पर तूफान का असरः मौसम विभाग की तरफ से मिली जानकारी के मुताबिक फानी तूफान का अब ओडिशा के बाद पश्चिम बंगाल की तरफ बढ़ चुका है। इसका असर सिर्फ तटीय राज्यों में नहीं है। उत्तर प्रदेश, झारखंड, पश्चिम बंगाल, सिक्किम, तमिलनाडु और पुड्डुचेरी पर पड़ सकता है। तूफान के चलते यातायात भी प्रभावित हुआ है। कई ट्रेनें और कई विमानों को रद्द कर दिया गया है।